पिथौरागढ़: जिलाधिकारी आशीष चौहान ने आज आपदाग्रस्त धारचूला तहसील का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया. इन दौरान उन्होंने दारमा, व्यास और चौदास घाटी को जोड़ने वाली सड़कों को जल्द खोलने के निर्देश सम्बंधित विभागों को दिए. साथ ही उन्होंने धारचूला हेलीपैड पहुंचकर हेलीकॉप्टर संचालन का जायजा लिया और एसडीएम धारचूला को सीमांत गांवों में खाद्य सामग्री और बीमार व्यक्तियों के रेस्क्यू कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए.
धारचूला तहसील में बंद पड़ी बॉर्डर सड़कों को खोलने और आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्यों के संचालन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिलाधिकारी ने धारचूला तहसील का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान सीपीडब्ल्यूडी के एई ने बताया कि मौसम सही रहने पर एक सप्ताह में सेला से नांगलिग बंद सड़क वाहनों के लिए खुल जाएगी. इसके अतिरिक्त बीआरओ के अधिकारी ने बताया कि मौसम सही होने पर सड़क मार्ग को खोले जाने के कार्य में और अधिक तेजी आएगी.
पढ़ें-27 दिन से जारी है ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का अनशन, 19 सितंबर को जुटेंगे गंगा प्रेमी
जिलाधिकारी ने दोनों कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्र ही सड़क खोलने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी धारचूला को आपदाग्रस्त क्षेत्रों में खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि वह शीघ्र ही दारमा घाटी के दुग्तु गांव का दौरा कर क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनेंगे.