ETV Bharat / state

गैरसैंण विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग, कांग्रेसियों ने DM को सौंपा ज्ञापन - congress protest

तीन मार्च से भराड़ीसैंण में आयोजित हो रहे विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि विधानसभा सत्र को बढ़ाकर 15 दिनों तक का किया जाए.

pithotragarh
कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 8:59 PM IST

पिथौरागढ़: गैरसैंण में होने वाली आगामी विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने मांग की कि विधानसभा सत्र को चार दिनों से बढ़ाकर 15 दिनों तक का किया जाए. वहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

कांग्रेसियों का कहना है कि विधानसभा सत्र में 50 से अधिक विभागों के बजट चर्चा के बाद पारित होने है. मगर राज्य सरकार सत्र बढ़ाने के बजाए दिनों की संख्या कम रही है. तीन मार्च को भराड़ीसैंण में आयोजित हो रहे विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाये जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

कांग्रेसियों का कहना है कि सरकार चार दिन का बजट सत्र आयोजित कर प्रदेश के विकास के साथ खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेसी नेता मथुरा दत्त जोशी ने आरोप लगाया कि सरकार बजट पर बिना विस्तृत चर्चा किए मनमाने ढंग से बजट पारित करना चाहती है. जिसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़े: 'मौत' के स्यांसू-भैंगा झूला पुल पर हादसे का इंतजार कर रहा विभाग, आखिर कब खुलेगी 'आंख'?

मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि विधानसभा का महत्वपूर्ण सत्र संसदीय परम्परा के अनुरूप न होकर औपचारिक रह गया है. गौरतलब है कि भराड़ीसैंण विधानसभा सत्र में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक बजट पेश कर सकते हैं. वहीं बजट सत्र सात मार्च तक चलेगा. सरकार के सभी मंत्री विभागवार अनुदान मांगें पेश करेंगे और इस पर चर्चा कर इन्हें पारित किया जाएगा.

पिथौरागढ़: गैरसैंण में होने वाली आगामी विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने मांग की कि विधानसभा सत्र को चार दिनों से बढ़ाकर 15 दिनों तक का किया जाए. वहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

कांग्रेसियों का कहना है कि विधानसभा सत्र में 50 से अधिक विभागों के बजट चर्चा के बाद पारित होने है. मगर राज्य सरकार सत्र बढ़ाने के बजाए दिनों की संख्या कम रही है. तीन मार्च को भराड़ीसैंण में आयोजित हो रहे विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाये जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

कांग्रेसियों का कहना है कि सरकार चार दिन का बजट सत्र आयोजित कर प्रदेश के विकास के साथ खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेसी नेता मथुरा दत्त जोशी ने आरोप लगाया कि सरकार बजट पर बिना विस्तृत चर्चा किए मनमाने ढंग से बजट पारित करना चाहती है. जिसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़े: 'मौत' के स्यांसू-भैंगा झूला पुल पर हादसे का इंतजार कर रहा विभाग, आखिर कब खुलेगी 'आंख'?

मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि विधानसभा का महत्वपूर्ण सत्र संसदीय परम्परा के अनुरूप न होकर औपचारिक रह गया है. गौरतलब है कि भराड़ीसैंण विधानसभा सत्र में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक बजट पेश कर सकते हैं. वहीं बजट सत्र सात मार्च तक चलेगा. सरकार के सभी मंत्री विभागवार अनुदान मांगें पेश करेंगे और इस पर चर्चा कर इन्हें पारित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.