पिथौरागढ़: टनकपुर से दिल्ली के लिए पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस शुरू किए जाने पर पिथौरागढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने प्रस्तावित सिमली-धारचूला रोड को नेशनल हाईवे में शामिल करने के फैसले को मील का पत्थर बताया है.
पिथौरागढ़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
दिल्ली से टनकपुर के लिए पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस शुरू किए जाने पर पिथौरागढ़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस ट्रेन सेवा से पिथौरागढ़ जिले के लोगों को भी दिल्ली आने-जाने में सुविधा होगी. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अजय टम्टा और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का आभार जताया.
ये भी पढ़ें: देहरादून: पुलिस लाइन में लगाई गई सेनेटरी पैड मशीन, अलकनंदा अशोक ने किया शुभारंभ
पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री महेंद्र सिंह लुंठी ने कहा कि पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस से पिथौरागढ़ के लोगों को दिल्ली जाने के लिए काफी सहूलियत होगी. साथ ही सामरिक दृष्टि से संवेदनशील पिथौरागढ़ जिले में सेना और अन्य आवाजाही के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी. भाजपा नेताओं ने उम्मीद जताई है कि रेल मंत्री जल्द ही टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन को भी मंजूरी देंगे.
सिमली-धारचूला रोड को एनएच में किया गया शामिल
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने प्रस्तावित सिमली-धारचूला रोड को नेशनल हाईवे में शामिल करने के फैसले को मील का पत्थर बताया है. जोशी का कहना है कि बॉर्डर इलाकों में 280 किलोमीटर का एनएच बनने से पिथौरागढ़ के साथ ही बागेश्वर और चमोली जिले को खासा फायदा होगा. यही नहीं गैरसैंण पहुंचने की राह भी आसान होगी. साथ पहाड़ी जिलों में पर्यटन को भी लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि इस सीमांत मार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने से राज्य को दोहरा लाभ होगा. एक तरफ जहां राज्य सरकार को इस मार्ग की देखरेख पर अब बड़ी धनराशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी. वहीं, राजमार्ग के डबल लेन होने से आवागमन में सुविधा होगी. सामरिक नजरिये से महत्वपूर्ण इस राजमार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने से राज्य की बड़ी मांग पूरी हुई है. जोशी ने कहा कि एनएच बनने से पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हिल स्टेशनों को भी खासा लाभ होगा.