पिथौरागढ़: पहाड़ी जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद पिथौरागढ़ प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने होम क्वारंटाइन किए लोगों के घर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाहर से आए लोगों से नियमों का हर कीमत पर पालन करने को भी कहा.
बता दें, कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने होम क्वारंटाइन किए गए लोगों के घर जाकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान होम क्वारंटाइन में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति के घर के बाहर गेट पर एक पोस्टर चस्पा किया गया है, जिसमें क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति से संबंधित जानकारी दर्ज की गयी है, ताकि आस-पास के व्यक्तियों को उसकी जानकारी मिल सके.
पढ़े- उत्तराखंड में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनें
वहीं, जिलाधिकारी ने होम क्वारंटाइन में रह रहे सभी व्यक्तियों से अपील की है कि वह होम क्वारंटाइन के नियमों का पूरी तरह अनुपालन करें और घर पर ही बने रहें. आपको बता दें कि पिथौरागढ़ नगरपालिका क्षेत्र में अभी तक कुल 1401 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है, जिसमें से 326 व्यक्तियों ने 14 दिन का होम क्वारंटाइन पूरा कर लिया है.