बेरीनाग: ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन के बीच बैंक खुलते ही भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान विभिन्न शाखाओं में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी करते नजर आए. वहीं, भीड़ लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर जमकर फटकार लगाई.
दरअसल, गुरुवार को आठ बजे बैंक खुलते ही एसबीआई के कांडे किरोली, पांखू, राईआगर और ग्रामीण बैंक चैड़मन्या की शाखा में लोगों की भारी भीड़ लग गई. इस दौरान बैंक के कर्मचारी लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील करते रहे, लेकिन लोगों ने कर्मचारियों की एक नहीं सुनी. जिसके बाद बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स ने एक-दूसरे का फूल मालाओं से किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा ख्याल
सूचना मिलने के बाद तहसीलदार डॉ. एलएम तिवारी ने पुलिस और प्रशासन की टीमों को मौके पर भेजा. जहां तहसीलदार पंकज चंदोला ने राईआगर और चैड़मन्या की शाखा में भीड़ को सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर फटकार लगाई और बिना सामाजिक दूरी का पालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी.
साथ ही बैंक प्रबंधकों से बिना साामजिक दूरी बनाकर आने वाले ग्राहकों का काम नहीं करने को कहा. जबकि, सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए पुलिस और राजस्व कर्मियों को बैंकों में तैनात कर दिया गया. उधर, बेवजह सड़क पर निकले लोगों को पुलिस ने मुर्गा बनाकर उठक-बैठक लगवाई.