पिथौरागढ़: डीडीहाट जिले की घोषणा को आठ साल पूरे हो गए हैं, लेकिन आज तक डीडीहाट जिला नहीं बन पाया है. जिसके चलते गुस्साए क्षेत्रवासियों ने रामलीला मैदान में जिला बनाओ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर विरोध जताते हुए केक काट कर विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि साल 1962 से डीडीहाट को जिला बनाने की मांग चली आ रही है. जिसके चलते साल 2011 में रानीखेत, डीडीहाट, यमुनोत्री और कोटद्वार को तत्कालीन निशंक सरकार ने जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन कुछ समय बाद निशंक मुख्यमंत्री पद से हट गए और मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते लोगों ने केक काट कर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़े: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, CM त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को दिए निर्देश
साथ ही डीडीहाट की जनता ने जिले की मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है. रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सभी दलों के सदस्यों के साथ स्थानीय जनता ने भी प्रतिभाग किया. इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा की राज्य सरकार क्षेत्र हित को देखते हुए तत्परता से डीडीहाट जिले की घोषणा कर देनी चाहिए.