पिथौरागढ़: जाजरदेवल से नैनीसैनी एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क बदहाल स्थिति में है. सड़क पर बने गड्ढे अब तालाब में तब्दील हो गए हैं. नालियां भी बंद पड़ी हुई हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बदहाल सड़क को लेकर अब स्थानीय लोगों का आक्रोश भी दिखने लगा है. इसी कड़ी में आक्रोशित लोगों ने सड़क को दुरुस्त करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका.
दरअसल, जाजरदेवल से नैनीसैनी एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. इन गड्ढों में पानी जमा हो गया है. जिसके चलते यहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. कई बार तो दोपहिया वाहन चालक और राहगीर गड्ढों की वजह से गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. वहीं, सड़क किनारे बनी नालियां बंद होने से लोगों के घरों में पानी भर रहा है, जिससे लोग काफी परेशान हैं.
ये भी पढ़ेंः धनौल्टीः 4 MLA बदले लेकिन नहीं पहुंची सड़क, ठगे रह गए डुंडा-नकुर्ची के ग्रामीण
स्थानीय लोग कई बार रोड की दशा सुधारने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है. अब शासन-प्रशासन की अनदेखी को लेकर स्थानीय लोग मुखर हो गए हैं. इसी कड़ी में स्थानीय युवाओं ने सड़क पर उतरकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही चेतावनी दी है कि जल्द ही सड़क को नहीं सुधारा नहीं गया तो वो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे और नेशनल हाईवे जाम करेंगे.