देहरादून/पिथौरागढ़/बेरीनाग/हल्द्वानी/लक्सरः प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक संगठन सरकार को कोरोना गाइडलाइन पर लापरवाही बरतने का दोषी ठहराकर उनके खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर कोरोना के गंभीर मरीजों को दिए जाने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी और कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था ना होने पर सीटू और एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री तीरथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का पुतला दहन करके अपना विरोध जताया.
दोनों संगठनों के कार्यकर्ता राजपुर रोड स्थित कार्यालय में एकत्रित हुए. दोनों संगठनों ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर स्वास्थ्य सुविधाओं की अनदेखी का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार की तरफ से कोरोना के मरीजों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी किसी भी इलाके को सैनिटाइज नहीं किया जा रहा है.
वहीं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा से मुलाकात करके बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य महानिदेशक के समक्ष नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अस्पतालों में कोरोना के मरीजों से बेड फूल हो गए हैं. अस्पताल के पास अतिरिक्त व्यवस्था कुछ भी नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिवर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस इंजेक्शन के बाजार से गायब होने से कई गुना दामों में कालाबाजारी हो रही है. ऐसे में कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का खौफ: सड़क पर तड़पती रही महिला, मूकदर्शक बने स्वास्थ्यकर्मी
बेरीनाग में शिक्षक दंपति कोरोना पॉजिटिव
पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक दंपति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके साथ ही राईआगर क्षेत्र के एक गांव के युवक बेंगलुरु से अपने घर पहुंचा था. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि शिक्षक दंपति और शख्स को होम आइसोलेट कर दिया गया है. इनके सम्पर्क में आए अन्य लोगों का भी सैंपल लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से पर्यटन व्यवसाय ठप, एडवांस बुकिंग कैंसिल
पिथौरागढ़ में जिला टास्क फोर्स का गठन
पिथौरागढ़ में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. डीएम आनंद स्वरूप की मौजूदगी में हुई बैठक में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया. साथ ही कोविड केयर सेंटर में सभी सुविधाओं को बहाल करने के निर्देश सीएमओ को दिए गए है. इसके अलावा नए कोविड केयर सेंटर बनाने का भी फैसला लिया गया है. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश देते हुए आरटीपीसीआर जांच में तेजी लाने को कहा. साथ ही उन्होंने कोविड इलाज के लिए बने अस्पतालों को एक्टिव मोड में रखते हुए उनकी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का कहर: सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति पर हो रहा विचार
नैनीताल जिला प्रशासन अलर्ट
नैनीताल जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि जिले में वैक्सीन की 4500 डोज बची हैं. वैक्सीन की डोज मंगवाई गई है. जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होंगी, वैसे ही अन्य सेंटरों में भी वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में कोरोना के डरावने आंकड़े, 6 दिन में मिले 2780 नए मामले
लक्सर में 13 छात्राएं समेत 15 कोरोना पॉजिटिव
लक्सर के केजीबी गोवर्धनपुर में 13 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. इसके अवाला छात्रावास में कार्यरत भोजनमाता व एक अन्य महिला भी कोरोना संक्रमित मिली हैं. खानपुर में एक दिन में ही 15 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि लक्सर तहसील के खानपुर ब्लॉक के गोवर्धनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 50 छात्राएं अध्यनरत हैं. स्वास्थ्य विभाग ने तीन दिन पहले हॉस्टल में पहुंचकर 17 छात्राओं और हॉस्टल स्टाफ के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. गुरुवार को आई रिपोर्ट में 13 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिलीं. जबकि हॉस्टल में कार्यरत भोजनमाता व एक अन्य महिला भी कोरोना संक्रमित मिली हैं.