ETV Bharat / state

बेरीनाग: हादसे के बाद जागा पुलिस महकमा, कालीताल पर 'खाकी' का पहरा - Berinag Administration News

पुलिस-प्रशासन ने कालीताल में नहाने और घूमने पर पुलिस ने पाबंदी लगा दी है. साथ ही लोगों को सूचना देने की अपील की है. कालीताल में दो युवाओं की डूबने से मौत हो गई है.

berinag
हादसे के बाद जागा पुलिस महकमा.
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 9:01 AM IST

बेरीनाग: तहसील मुख्यालय से 11किलोमीटर दूरी पर स्थित कांडे किरौली के पास कालीताल में नहाने और घूमने पर पुलिस ने पाबंदी लगा दी है. कालीताल में नहाने के दौरान दो युवाओं की डूबकर मौत हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ताल को बंद करने की मांग की थी.

थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने बताया दुर्घटनाओं को देखते हुए कालीताल में नहाने और घूमने पर रोक लगा दी गयी है. ताल के चारों और कंटीले तार लगा दिए हैं ताल में जाने का रास्ता बंद करने के साथ चेतावनी बोर्ड भी लगा दिया गया है. पुलिस के द्वारा ताल का औचक निरीक्षण भी किया जायेगा.

यदि कोई वहां पर नाहता ओर घूमता हुआ पकड़ा जायेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नियमों का उलंघन करने वालों किसी भी हालत में छोड़ नहीं जायेगा और ग्रामीणों से सूचना देने की अपील की गई है.

पढ़ें-कालीताल में डूबने से नेवी के जवान की मौत, ऐसे हुआ हादसा

बता दें कि बीते दिनों कांडे किरौली के पास स्थित कालीताल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी. युवक अपनी पत्नी के साथ कालीताल में नहाने गया था. तभी अचानक पैर फिसलने के कारण ताल में गिर गया था. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक नेवी में तैनात था और छुट्टी में घर आया हुआ था.

बेरीनाग: तहसील मुख्यालय से 11किलोमीटर दूरी पर स्थित कांडे किरौली के पास कालीताल में नहाने और घूमने पर पुलिस ने पाबंदी लगा दी है. कालीताल में नहाने के दौरान दो युवाओं की डूबकर मौत हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ताल को बंद करने की मांग की थी.

थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने बताया दुर्घटनाओं को देखते हुए कालीताल में नहाने और घूमने पर रोक लगा दी गयी है. ताल के चारों और कंटीले तार लगा दिए हैं ताल में जाने का रास्ता बंद करने के साथ चेतावनी बोर्ड भी लगा दिया गया है. पुलिस के द्वारा ताल का औचक निरीक्षण भी किया जायेगा.

यदि कोई वहां पर नाहता ओर घूमता हुआ पकड़ा जायेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नियमों का उलंघन करने वालों किसी भी हालत में छोड़ नहीं जायेगा और ग्रामीणों से सूचना देने की अपील की गई है.

पढ़ें-कालीताल में डूबने से नेवी के जवान की मौत, ऐसे हुआ हादसा

बता दें कि बीते दिनों कांडे किरौली के पास स्थित कालीताल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी. युवक अपनी पत्नी के साथ कालीताल में नहाने गया था. तभी अचानक पैर फिसलने के कारण ताल में गिर गया था. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक नेवी में तैनात था और छुट्टी में घर आया हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.