पिथौरागढ़: नगर की एक दुकान में काम करने वाले नेपाली युवक की विद्युत ट्रांसफार्मर की लाइन के समीप करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि रोस्टोरेंट में काम करने वाला नेपाली युवक सुशील कुंवर बीती रात ट्रांसफार्मर के पास शौच के लिए गया था. जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःकुंभ 2021: सतपाल महाराज बोले- भव्य होगा कुंभ, बनाया जा रहा रोडमैप
वहीं, सुबह जब विद्युत विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए मौके पर पहुंचे तो उन्हें युवक का शव दिखाई पड़ा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.