पिथौरागढ़: भारत में फंसे नेपाल मूल के लोगों के लिए अच्छी खबर है. नेपाल सरकार ने जहां अपने यहां लॉकडाउन की अवधि सात मई तक बढ़ा दी है, तो वहीं भारत में फंसे नेपाल मूल के लोगों को वहां की सरकार जल्द ही वापस बुला सकती है.
धारचूला के एसडीएम ने बताया कि दार्चुला नेपाल के जिला प्रमुख ने नेपाली नागरिकों की जल्द वापसी का भरोसा दिलाया है. जिसके बाद भारतीय प्रशासन ने नेपालियों की वापसी को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. नेपाल में लॉकडाउन के चलते भारत में फंसे हजारों नेपाली नागरिकों के लिए अच्छी खबर है.
पढ़ें- डीए फ्रीज करने का फैसला राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद को मंजूर नहीं
धारचूला के एसडीएम अनिल शुक्ला ने दार्चुला नेपाल के जिलाधिकारी से बातचीत के बाद बताया कि नेपाल सरकार अपने नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए पुल खोलने को तैयार है. इसके लिए कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जिले में बने चार राहत कैम्पों में 1,500 से अधिक नेपाली नागरिक रह रहे हैं. ये सभी पिछले एक महीने से स्वदेश वापसी की बाट जोह रहे हैं.