पिथौरागढ़: जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. दारमा घाटी में हुई भारी बर्फबारी में दबने से दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि चल गांव के दो चरवाहे बकरियों को चराने बुग्याल गये थे.
इसी दौरान भारी बर्फबारी में दबने से दोनों की मौत हो गई है. उनके साथ गये अन्य लोगों ने इस मामले की सूचना ग्रामीणों को दी. फिलहाल दोनों के शव अभी नही मिले हैं. घटनास्थल से दोनों शवों को रेस्क्यू करने के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. मरने वालों में चल गांव निवासी शंकर सिंह और दीपक सिंह शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: आपदा से उत्तराखंड को 7 हजार करोड़ का नुकसान, CM धामी ने की जन सहयोग की अपील
दारमा घाटी में फंसे 80 से अधिक पर्यटक: भारी बारिश के चलते दारमा घाटी को जोड़ने वाला तवाघाट-दांतू मार्ग जगह-जगह बंद पड़ा है. जिसके चलते दो दर्जन से अधिक गांवों की हजारों की आबादी कैद हो गई है. वहीं पंचाचूली के दर्शन करने गये 80 से अधिक पर्यटक भी मार्ग बंद होने के कारण दुग्तू और दांतू गांव में ही फंसे हुए हैं. दारमा घाटी में फंसे पर्यटकों ने प्रशासन से सुरक्षित रेस्क्यू करने की गुहार लगाई है.