पिथौरागढ़: जौलजीबी-मुनस्यारी रोड के मुद्दे पर अब क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी ने कोर्ट जाने का ऐलान किया है. विधायक धामी ने बताया कि इस मुद्दे को पहले वो विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे. अगर सरकार कोई ठोस आश्वासन नहीं देती है तो वो उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करेंगे.
दरअसल, मदकोट के पास करीब दो किलोमीटर की रोड को न तो बीआरओ अपना मानता है और न ही पीडब्ल्यूडी. इस इलाके में आपदा में बीआरओ की रोड टूट गई थी, जिसके बाद गांव के बीच से रास्ता काटा गया था, लेकिन इसका रख-रखाव नहीं हो पा रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड के पौड़ी से शुरू हुआ बिपिन रावत का सफर, तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ खत्म
बता दें कि विधायक हरीश धामी के गृहक्षेत्र मदकोट को जोड़ने वाली ये सड़क लंबे समय से खस्ताहाल है, जिसको लेकर विधायक हरीश धामी हमेशा सवाल खड़े करते रहे है. वहीं अब विधायक ने इस सड़क को लेकर आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है. विधायक हरीश धामी का कहना है कि अब वे सड़क का मामला नियम-58 के तहत विधानसभा में उठाएंगे और इसके बाद जनहित के मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे.