बेरीनाग: लाॅकडाउन के दौरान गंगोलीहाट विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों में जरूरतमंदों को अपने निजी संसाधनों से राशन पहुंचाने का अभियान जारी है. विधायक मीना गंगोला ने विकासखंड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र पीपलतड़ और बेलकोट गांव में जरूरतमंदों को घर-घर जाकर राशन और खाद्य सामाग्री वितरीत की.
वहीं उडियारी, कांडे किरोली, बैठोली, जाखरावत, कालेटी, शाहगराऊ, गराऊ, जगथली, चैाकोड़ी, ऐराड़ी, कोटमन्या सहित एक दर्जन गांवों में बिना राशन कार्ड धारकों को खाद्य सामग्री दी. इस मौके पर विधायक ने बताया कि गंगोलीहाट विधानसभा के पांच हजार परिवारों को अपने निजी संसाधनों से खाद्य सामग्री वितरीत की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: कौन सुनेगा इनकी व्यथा : राजस्थान में फंसे प्रवासी श्रमित रोज कर रहे पलायन
विधायक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हर गांव के जरूरतमंदों को राशन वितरीत किया जाएगा. कोई भी जरूरतमंद बिना राशन के नहीं रहेगा. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया. कुछ समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि तीन महीने का राशन मिलने के बाद अब हर कार्ड धारक को निःशुल्क राशन वितरीत किया जाएगा.
वहीं पिछले एक महीने से बेरीनाग के चौकोड़ी में फंसे पश्चिम बंगाल के 37 पर्यटकों से विधायक मीना गंगोला ने मुलाकात की. साथ ही लाॅकडाउन खुलने तक वहीं पर रहने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी समस्या पर्यटकों को नही आने दी जाएगी.