पिथौरागढ़: विधायक चंद्रा पंत ने डीएम से मुलाकत कर कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की. विधायक ने लॉकडाउन के कारण पिथौरागढ़ में फंसे बिहार और यूपी के मजदूरों को फसल कटाई के लिए घर जाने की परमिशन देने की मांग की. साथ ही विधायक ने गरीबों तक हर कीमत पर राशन पहुंचाने को कहा.
विधायक ने कहा कि सीमांत जिले में बाहरी राज्यों के कई मजदूर फंसे है जो फसलों की कटाई के लिए घर जाना चाहते हैं. विधायक ने ऐसे मजदूरों की घर वापसी के इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए डीएम से कार्रवाई करने को कहा. इसके साथ विधायक ने जिला मुख्यालय में फंसे जिले के ग्रामीणों को खेती के लिए घर जाने की परमिशन देने की मांग की.
यह भी पढे़ं-लॉकडाउन: बेजुबान बंदरों को लोग दे रहे भोजन, डीएफओ बोले- अच्छा समय, न दें भोजन
विधायक ने सभी गरीब और जरूरतमन्दों तक सरकारी राहत पहुंचाने के लिए भी डीएम से कहा. जिलाधिकारी ने विधायक की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.