पिथौरागढ़: भाजपा नेताओं ने आज डीएम से मुलाकात कर कई मसलों पर चर्चा की. बता दें, विधायक बिशन सिंह चुफाल के नेतृत्व में भाजपा नेता डीएम से मिले. इस दौरान उन्होंने डीएम से बाहर फंसे छात्रों को लाने की मांग की और साथ ही भाजपा नेताओं ने जिले में सड़कों के काम को भी समय रहते पूरा करने की मांग की है. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी भी मौजूद रहे.
बता दें, लॉकडाउन के दौरान लोगों को आ रही दिक्कतों को लेकर भाजपा का शिष्टमंडल आज जिलाधिकारी से मिला. इस मौके पर डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने जिले से बाहर पढ़ाई कर रहे छात्रों को जिले में लाने की व्यवस्था करने को डीएम से कहा. चुफाल ने कहा कि देहरादून, हल्द्वानी व अन्य जगहों पर सीमांत जिले के सैकड़ों छात्र फंसे हुए है, जिन्हें जल्द से जल्द जिले में लाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
पढ़े- सीएम बोले- मानवीय और व्यवहारिक आधार पर सुविधा उपलब्ध कराएं DM
वहीं, जिलाधिकारी ने इस मामले में अनुमति के लिए शासन को पत्र भेजा है. इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करने, खाद्यान वितरित प्रणाली को दुरुस्त करने और मजदूरों के लिए बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने का मामला भी उठाया है.