पिथौरागढ़: क्षेत्र में बाहरी राज्यों से पिथौरागढ़ लौटे प्रवासियों ने बीते रोज जमकर हंगामा किया. जिस कारण प्रशासन के इंतजामों पर कई सवाल खड़े हो रहे थे. जिसको लेकर प्रशासन अब एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. प्रशासन ने जहां शहर में 20 क्वारंटीन सेंटर बनाएं हैं. वहीं एशियन स्कूल और डिग्री कॉलेज में दो स्टेजिंग प्वाइंट भी तैयार कर लिए हैं. इन दोनों स्थानों पर एक वक्त में आठ सौ लोगों को ठहराने के इंतजाम किया गया है.
वहीं, अब प्रशासन इंतजामों को बेहतर करने का दावा कर रहा है. अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल ने आज प्रवासियों के लिए किए गए इंजामों का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पिथौरागढ़ पहुंचने वाले प्रवासियों के लिए डिग्री कॉलेज और एशियन स्कूल में दो स्टेजिंग पॉइंट बनाए गए हैं. जहां कुल आठ सौ लोगों के रहने खाने का उचित इंतजाम किया जाएगा.
पढ़ें:अमेरिका की कैरोलिना यूनिवर्सिटी में उत्तराखंड की बेटी ने लहराया परचम
एडीएम आरडी पालिवाल ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को मेडिकल परीक्षण करने के बाद वाहनों से उनके घर भेजा जाएगा. वहीं जो लोग देरी से पहुंचने के कारण घर नही पहुंच पाएंगे उनके लिए रात में रहने और खाने के लिए पहले से बेहतर इंतजाम किए जाएंगे. गौरतलब है कि बीते रोज बदइंतजामी की वजह से हरियाणा से लौटे प्रवासियों को पिथौरागढ़ मुख्यालय में भारी दिक्कत उठानी पड़ी थी. प्रवासियों की घर वापसी के पहले ही दिन प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई थी.