पिथौरागढ़: पूर्व विधायक मयूख महर का उपचुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है, जिसके बाद कांग्रेस जल्द ही नए उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा कर सकती है. उधर महर के मना करने के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी सहित अन्य 6 कांग्रेसी नेताओं ने अपनी दावेदारी जताई थी.
बता दें कि पूर्व विधायक मयूख महर द्वारा उपचुनाव लड़ने से इंकार के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी समेत 6 दावेदारों ने हुंकार भरी थी, लेकिन प्रबल दावेदार माने जा रहे मथुरा दत्त जोशी को पार्टी ने टिकट देने से साफ इंकार कर दिया है. वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि वरिष्ठ नेताओं से हुई बातचीत से ये साफ हो गया है कि, पार्टी के पास उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए उनसे भी बेहतर और काबिल दावेदारों का विकल्प है. वहीं, पूर्व सांसद महेंद्र सिंह महरा का कहना है कि मयूख महर सबसे दमदार कंडीडेट साबित होंगे.
ये भी पढ़ें: वन विभाग के कार्यक्रम में वनमंत्री का अपमान, CM से शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने नहीं भेजा बुलावा
पिथौरागढ़ उपचुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 नवम्बर है. ऐसे में कांग्रेस के पास प्रत्याशी के चयन के लिए अब 3 दिन ही शेष हैं. उधर मयूख महर के चुनाव लड़ने से इंकार के बाद कांग्रेस अभी तक अपना नया उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकी है. वहीं, दावेदारी कर रहे कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी को हाईकमान ने चुनाव लड़ने मना कर दिया है, साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस किसी बड़े चेहरे को टिकट थमा सकती है.