पिथौरागढ़: जिले में डॉक्टरों की लापरवाही का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां डॉक्टरों ने एक महिला के पैर में हुई गांठ का गलत ऑपरेशन कर दिया. जिसके बाद अब महिला के परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने और महिला को मुआवजा दिलाने की मांग की है.
दरअसल, मड़मानले क्षेत्र के गलांत गांव की रहने वाली विमला देवी के बाएं पैर के घुटने के नीचे गांठ हो गई थी. जिसका ऑपरेशन करवाने के लिये वह जिला अस्पताल पहुंची. लेकिन उसका आरोप है कि ऑर्थोपेडिक सर्जन एचएस खड़ायत ने उसके बाएं पैर की जगह दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़िता को मुआवजा दिलाने की मांग की है.
पढ़ें- यहां स्वच्छ भारत अभियान बना मजाक, जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार
वहीं ऑपरेशन करने वाले ऑर्थोपेडिक सर्जन एचएस खड़ायत का कहना है कि महिला को इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद उसके पैर सुन हो गये. इस दौरान उसने अपने दाएं पांव में गांठ होने की बात कही. लेकिन ऑपरेशन के बाद उसने कहा कि गांठ उसके बाएं पांव में थी.