ETV Bharat / state

बिना मास्क के बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई, प्रशासन ने चलाया संयुक्त अभियान - बेरीनाग हिंदी समाचार

बेरीनाग में तहसील और नगर प्रशासन की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क के घर से बाहर निकले लोगों का चालान किया गया. साथ ही चोरी छुपे पान मसाला की बिक्री करने वाले दुकानदारों का भी चालान किया गया.

berinag
बिना मास्क के लोगों का कटा चालान
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 11:59 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 2:27 PM IST

बेरीनाग: अनलाॅकडाउन-1 का दूसरा फेज शुरू हो चुका है, जिसके तहत केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में थोड़ा ढील दी है. वहीं, बेरीनाग में लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोग केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करते साफ देखे जा सकते हैं. ऐसे में गुरुवार को तहसील और नगर प्रशासन की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों का चालान किया गया.

संयुक्त टीम ने जो लोग दुकानों पर बिना मास्क के दिखाई पड़ रहे थे. उनका भी चालान किया. इसके अलावा टीम ने जो दुकानदार चोरी-छुपे पान मसाला का कारोबार कर रहे थे. उनके माल को जब्त कर लिया. नायब तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि करीब 32 ऐसे लोगों के खिलाफ जो बिना मास्क पहने और करीब 2 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके से सात हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं, जिन पर अवैध रूप से पान मसाला की बिक्री की जा रही थी.

ये भी पढ़ें: देहरादून: रिस्पना पुल के पास ट्रक से टकराई कार, दुर्घटना CCTV में कैद

चंदोला ने बताया कि संयुक्त टीम का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा. जो लोग बिना मास्क के बाहर दिखाई देंगे उनके खिलाफ आगे से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके अलावा जो दुकानदार चोरी-छुपे पान मसाला की बिक्री करेंगे उनके खिलाफ मुकदमा दर्जकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, लोगों से भी पानमसाला बेचने वाले व्यापारियों के बारे में जानकारी देने को कहा गया है कि वो अपना नाम तहसील प्रशासन को दें. उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: अरविंद पांडेय ने ग्राम प्रधानों को बताया 'कोरोना वॉरियर्स', समस्याओं पर हुई चर्चा

दरअसल, पान मसाला की ब्रिकी पर पाबंदी है. लेकिन कुछ व्यापारी अभी भी चोरी छिपे इसे दोगुने दामों पर बेच रहे हैं, जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को काफी दिनों से मिल रही थी. वहीं, एक महीने पहले संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहवार के नेतृत्व में अभियान चला कर करीब दो दर्जन दुकानों पर छापा मारकर विक्रेता का चालान किया गया और सामग्री जब्त की गई थी. लेकिन एक बार फिर वर्तमान में ये कारोबार फलने-फूलने लगा है.

बेरीनाग: अनलाॅकडाउन-1 का दूसरा फेज शुरू हो चुका है, जिसके तहत केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में थोड़ा ढील दी है. वहीं, बेरीनाग में लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोग केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करते साफ देखे जा सकते हैं. ऐसे में गुरुवार को तहसील और नगर प्रशासन की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों का चालान किया गया.

संयुक्त टीम ने जो लोग दुकानों पर बिना मास्क के दिखाई पड़ रहे थे. उनका भी चालान किया. इसके अलावा टीम ने जो दुकानदार चोरी-छुपे पान मसाला का कारोबार कर रहे थे. उनके माल को जब्त कर लिया. नायब तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि करीब 32 ऐसे लोगों के खिलाफ जो बिना मास्क पहने और करीब 2 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके से सात हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं, जिन पर अवैध रूप से पान मसाला की बिक्री की जा रही थी.

ये भी पढ़ें: देहरादून: रिस्पना पुल के पास ट्रक से टकराई कार, दुर्घटना CCTV में कैद

चंदोला ने बताया कि संयुक्त टीम का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा. जो लोग बिना मास्क के बाहर दिखाई देंगे उनके खिलाफ आगे से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके अलावा जो दुकानदार चोरी-छुपे पान मसाला की बिक्री करेंगे उनके खिलाफ मुकदमा दर्जकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, लोगों से भी पानमसाला बेचने वाले व्यापारियों के बारे में जानकारी देने को कहा गया है कि वो अपना नाम तहसील प्रशासन को दें. उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: अरविंद पांडेय ने ग्राम प्रधानों को बताया 'कोरोना वॉरियर्स', समस्याओं पर हुई चर्चा

दरअसल, पान मसाला की ब्रिकी पर पाबंदी है. लेकिन कुछ व्यापारी अभी भी चोरी छिपे इसे दोगुने दामों पर बेच रहे हैं, जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को काफी दिनों से मिल रही थी. वहीं, एक महीने पहले संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहवार के नेतृत्व में अभियान चला कर करीब दो दर्जन दुकानों पर छापा मारकर विक्रेता का चालान किया गया और सामग्री जब्त की गई थी. लेकिन एक बार फिर वर्तमान में ये कारोबार फलने-फूलने लगा है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.