पिथौरागढ़: जिला कार्यालय सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वरोजगार लोन के लिए साक्षात्कार लिए गए. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला चयन समिति ने आवेदकों के साक्षात्कार लिए. इस दौरान समिति द्वारा एक करोड़ 33 हजार के 28 प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया.
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना लॉकडाउन के दौरान घर लौटे युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गयी थी. जिसमे उद्योग, सेवा क्षेत्र और व्यवसाय हेतु ऋण पर लाभार्थी को 25 फीसदी तक अनुदान दिया जा रहा है.
पढ़ें- जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, देहरादून के 6 चौराहे को सिग्नल फ्री करने की योजना
पिथौरागढ़ जिला कार्यालय सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए. इस दौरान 1 करोड़ 33 लाख 50 हजार के कुल 28 आवेदन स्वीकृत किए गए. चयन समिति के समक्ष कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें से 28 आवेदनों को स्वीकृत और 1 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया. अन्य आवेदक अनुपस्थित रहे.
साक्षात्कार के दौरान जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं और प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं और अपना उद्योग व स्वरोजगार स्थापित कर अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करें.