ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: शूटिंग रेंज के लिए भूमि का हुआ चयन, DM ने स्टेडियम का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 8:34 PM IST

जिला खेल समिति और खेल विभाग की ओर से पिथौरागढ़ जिले में पिस्टल शूटिंग रेंज बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

Pithoragarh
शूटिंग रेंज के लिए स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ भूमि का चयन

पिथौरागढ़: जिला खेल समिति और खेल विभाग की ओर से पिथौरागढ़ जिले में पिस्टल शूटिंग रेंज बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है, इसी के तहत आज डीएम ने खेल समिति के सदस्यों के साथ प्रस्तावित स्थलों का दौरा किया. डीपीआर के मुताबिक, 10 खिलाड़ियों के लिए पिस्टल शूटिंग रेंज बनाई जानी है.

शूटिंग रेंज के लिए भूमि का हुआ चयन

बता दें, पिथौरागढ़ जिले में प्रस्तावित पिस्टल शूटिंग रेंज की भूमि के चयन के लिए आज जिलाधिकारी ने विभिन्न अधिकारियों के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्पोर्ट्स स्टेडियम में शूटिंग रेंज स्थापित करने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध ना होने पर जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज लेलू परिसर में ही इसे प्रस्तावित करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए हैं.

पढ़े- भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक लोगों की मौत

वहीं, जिलाधिकारी के निर्देशों पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने खेल विभाग और कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ लेलू स्पोट्स कॉलेज का निरीक्षण कर कॉलेज परिसर में शूटिंग रेंज के लिए भूमि का चयन किया. वहीं, जिलाधिकारी ने शूटिंग रेंज के भवन व अन्य निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था को तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उसी के अनुरूप धनराशि का आवंटन किया जा सके.

पिथौरागढ़: जिला खेल समिति और खेल विभाग की ओर से पिथौरागढ़ जिले में पिस्टल शूटिंग रेंज बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है, इसी के तहत आज डीएम ने खेल समिति के सदस्यों के साथ प्रस्तावित स्थलों का दौरा किया. डीपीआर के मुताबिक, 10 खिलाड़ियों के लिए पिस्टल शूटिंग रेंज बनाई जानी है.

शूटिंग रेंज के लिए भूमि का हुआ चयन

बता दें, पिथौरागढ़ जिले में प्रस्तावित पिस्टल शूटिंग रेंज की भूमि के चयन के लिए आज जिलाधिकारी ने विभिन्न अधिकारियों के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्पोर्ट्स स्टेडियम में शूटिंग रेंज स्थापित करने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध ना होने पर जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज लेलू परिसर में ही इसे प्रस्तावित करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए हैं.

पढ़े- भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक लोगों की मौत

वहीं, जिलाधिकारी के निर्देशों पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने खेल विभाग और कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ लेलू स्पोट्स कॉलेज का निरीक्षण कर कॉलेज परिसर में शूटिंग रेंज के लिए भूमि का चयन किया. वहीं, जिलाधिकारी ने शूटिंग रेंज के भवन व अन्य निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था को तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उसी के अनुरूप धनराशि का आवंटन किया जा सके.

Last Updated : Jun 30, 2020, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.