ETV Bharat / state

फ्री वाले बीज बेचने का आरोप, पशु चिकित्सालय की हुई चेकिंग - संयुक्त मजिस्ट्रेट निरीक्षण

काश्तकारों ने राजकीय पशु चिकित्सालय बेरीनाग में लाए गए निःशुल्क सब्जियों समेत अन्य अनाजों के बीजों को बेचे जाने का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट सौरभ गहरवार ने पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया.

berinag news
पशु चिकित्सालय
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 9:02 AM IST

बेरीनागः निःशुल्क सब्जियों के बीज को पैसे लेकर बेचे जाने की शिकायत मिलने के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट सौरभ गहरवार ने पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में तैनात डॉक्टर और कर्मचारियों से जानकारी ली. बीज लेने वाले काश्तकारों की सूची भी मांगी.

बता दें कि, राजकीय पशु चिकित्सालय बेरीनाग में काश्तकारों के लिए लाए गए निःशुल्क सब्जियों समेत अन्य अनाजों के बीजों को धनराशि लेकर बेचे जाने की शिकायत लंबे समय से आ रही थी. काश्तकारों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि निःशुल्क बीज को पैसे लेकर दिया जा रहा है. इससे काश्तकारों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ेंः रुड़की: मंगलौर नगरपालिका के स्टोर में अनियमितता पाए जाने पर दो कर्मचारी सस्पेंड

काश्तकारों की शिकायत पर संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार ने पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और कर्मचारियों से जिन काश्तकारों को बीज दिया गया है, उनका पूरा विवरण तहसील कार्यालय को देने को कहा. मामले की जांच और सत्यापन राजस्व उप निरीक्षकों के माध्यम से करवाने की बात कही.

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मामले में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उधर, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवण अग्रवाल का कहना है कि काश्तकारों की ओर से लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. सभी काश्तकारों को निःशुल्क बीज दिया गया है.

बेरीनागः निःशुल्क सब्जियों के बीज को पैसे लेकर बेचे जाने की शिकायत मिलने के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट सौरभ गहरवार ने पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में तैनात डॉक्टर और कर्मचारियों से जानकारी ली. बीज लेने वाले काश्तकारों की सूची भी मांगी.

बता दें कि, राजकीय पशु चिकित्सालय बेरीनाग में काश्तकारों के लिए लाए गए निःशुल्क सब्जियों समेत अन्य अनाजों के बीजों को धनराशि लेकर बेचे जाने की शिकायत लंबे समय से आ रही थी. काश्तकारों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि निःशुल्क बीज को पैसे लेकर दिया जा रहा है. इससे काश्तकारों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ेंः रुड़की: मंगलौर नगरपालिका के स्टोर में अनियमितता पाए जाने पर दो कर्मचारी सस्पेंड

काश्तकारों की शिकायत पर संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार ने पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और कर्मचारियों से जिन काश्तकारों को बीज दिया गया है, उनका पूरा विवरण तहसील कार्यालय को देने को कहा. मामले की जांच और सत्यापन राजस्व उप निरीक्षकों के माध्यम से करवाने की बात कही.

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मामले में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उधर, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवण अग्रवाल का कहना है कि काश्तकारों की ओर से लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. सभी काश्तकारों को निःशुल्क बीज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.