ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ः खलिया टॉप ट्रेक पर लापता ट्रेकर्स का ITBP ने किया रेस्क्यू, 48 घंटे से फंसे थे

author img

By

Published : May 18, 2022, 1:14 PM IST

Updated : May 18, 2022, 1:56 PM IST

ITBP की 14वीं बटालियन ने पिथौरागढ़ में दो लापता ट्रेकर्स को घायल हालत में ढूंढ निकाला है. ये दोनों ट्रेकर रविवार को खलिया टॉप ट्रेक के लिए गए थे और मुनस्यारी के बिरथी फॉल के पास एक कठिन ऊंचाई पर फंस गए थे.

Rescue of missing trekkers
लापता ट्रेकर्स का रेस्क्यू

पिथौरागढ़ः 14वीं बटालियन आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) ने पिथौरागढ़ में 2 लापता ट्रेकर्स का सकुशल रेस्क्यू (Rescue of missing trekkers) कर लिया है. बरेली से दो ट्रेकर्स पिथौरागढ़ के खलिया टॉप ट्रेक (Khalia Top Trek) के लिए गए थे और बिरथी फॉल, मुनस्यारी के पास एक कठिन ऊंचाई पर फंस गए थे. जहां से वे किसी तरह अपने मोबाइल से मदद के लिए कॉल करने में कामयाब रहे, जिसके बाद उनके मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई थी. दोनों ट्रेकर विशाल गंगवार (28) और संतोष कुमार (30) रविवार से लापता थे.

बताया जा रहा है कि डिहाइड्रेशन के कारण एक ट्रेकर की हालत खराब है. दोनों 48 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे और उनके पास भोजन और पानी की कमी थी. टीम ट्रेकर्स को लैंड रूट से सुरक्षित स्थान पर ले गई. टीम ने बचाव हेलीकॉप्टर को बुलाने की कोशिश की लेकिन घना जंगल होने के कारण हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया.

खलिया टॉप ट्रेक पर लापता ट्रेकर्स का ITBP ने किया रेस्क्यू

तलाश के लिए बनाईं दो टीमेंः ये ट्रेक 7 किलोमीटर लंबा है और खलिया टॉप में 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह ट्रेक मार्ग घने जंगल से भरा हुआ है. आईटीबीपी ने सूचना मिलते ही ट्रेकर्स की तलाश के लिए दो टीमें बनाईं. आखिरकार मंगलवार शाम को दोनों को ITBP की एक टीम ने देखा. वे बिरथी फॉल क्षेत्र के पास पाए गए जो सामान्य ट्रेकिंग मार्ग से हटके है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: सड़क हादसे में मुंबई के 4 तीर्थयात्री घायल, देवप्रयाग में बाइक खाई में गिरने से एक की मौत

48 घंटे से फंसे थे दोनोंः बरेली के विशाल और संतोष 48 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे और उनके पास भोजन और पानी की कमी थी. ITBP की टीम ने उन्हें खाना और पीने का पानी मुहैया कराया. बचाव कार्य अभी भी जारी है. टीम ने बचाव हेलीकॉप्टर को बुलाने की कोशिश की. लेकिन तेज ढाल और घना जंगल व मौसम के खराब होने के खतरों के कारण ट्रेकर को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करना संभव नहीं था. ऐसे में टीम दोनों ट्रैकर्स को लैंड रूट से सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया चल रही है.

पिथौरागढ़ः 14वीं बटालियन आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) ने पिथौरागढ़ में 2 लापता ट्रेकर्स का सकुशल रेस्क्यू (Rescue of missing trekkers) कर लिया है. बरेली से दो ट्रेकर्स पिथौरागढ़ के खलिया टॉप ट्रेक (Khalia Top Trek) के लिए गए थे और बिरथी फॉल, मुनस्यारी के पास एक कठिन ऊंचाई पर फंस गए थे. जहां से वे किसी तरह अपने मोबाइल से मदद के लिए कॉल करने में कामयाब रहे, जिसके बाद उनके मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई थी. दोनों ट्रेकर विशाल गंगवार (28) और संतोष कुमार (30) रविवार से लापता थे.

बताया जा रहा है कि डिहाइड्रेशन के कारण एक ट्रेकर की हालत खराब है. दोनों 48 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे और उनके पास भोजन और पानी की कमी थी. टीम ट्रेकर्स को लैंड रूट से सुरक्षित स्थान पर ले गई. टीम ने बचाव हेलीकॉप्टर को बुलाने की कोशिश की लेकिन घना जंगल होने के कारण हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया.

खलिया टॉप ट्रेक पर लापता ट्रेकर्स का ITBP ने किया रेस्क्यू

तलाश के लिए बनाईं दो टीमेंः ये ट्रेक 7 किलोमीटर लंबा है और खलिया टॉप में 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह ट्रेक मार्ग घने जंगल से भरा हुआ है. आईटीबीपी ने सूचना मिलते ही ट्रेकर्स की तलाश के लिए दो टीमें बनाईं. आखिरकार मंगलवार शाम को दोनों को ITBP की एक टीम ने देखा. वे बिरथी फॉल क्षेत्र के पास पाए गए जो सामान्य ट्रेकिंग मार्ग से हटके है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: सड़क हादसे में मुंबई के 4 तीर्थयात्री घायल, देवप्रयाग में बाइक खाई में गिरने से एक की मौत

48 घंटे से फंसे थे दोनोंः बरेली के विशाल और संतोष 48 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे और उनके पास भोजन और पानी की कमी थी. ITBP की टीम ने उन्हें खाना और पीने का पानी मुहैया कराया. बचाव कार्य अभी भी जारी है. टीम ने बचाव हेलीकॉप्टर को बुलाने की कोशिश की. लेकिन तेज ढाल और घना जंगल व मौसम के खराब होने के खतरों के कारण ट्रेकर को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करना संभव नहीं था. ऐसे में टीम दोनों ट्रैकर्स को लैंड रूट से सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया चल रही है.

Last Updated : May 18, 2022, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.