पिथौरागढ़: मूनाकोट विकासखंड के नेपाल सीमा से लगे तड़ीगांव में एक महिला पहाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने महिला को 3 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई पारकर डोली के सहारे मुख्य सड़क तक लाये. जहां से महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
रविवार को तड़ीगांव के रमेश चंद की पत्नी कमला देवी जानवरों को चराने के लिए जंगल गई थी. जो पहाड़ी से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को ग्रामीण पैदल ही बलतड़ी तक कंधे में लादकर लाये. गांव के लोगों ने बारी-बारी से मरीज की डोली को कंधा देकर सड़क तक पहुंचाया. जिसके बाद मरीज को झूलाघाट अस्पताल लाया गया. वहीं, मरीज की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
पढ़ें- हरिद्वार पुलिस ने लुटेरे गैंग का किया भंडाफोड़, नेशनल पहलवान समेत 6 गिरफ्तार
बता दें कि मूनाकोट ब्लॉक का काली नदी से लगा तड़ीगांव आज भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया है. सड़क न होने से टाकुला, पीपलतड़ा और बोनकोट के लोग आज भी पैदल चलकर नजदीक की सड़क तक आते हैं. आज भी गांव में कोई बीमार हो जाए तो गांव के एक दर्जन लोग मरीज को अस्पताल तक लाने के लिए चाहिए. ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के दौरान प्रत्याशी बड़े-बड़े वादे करते हैं मगर उसके बाद वह वादे 5 साल के लिए ठंडे बस्ते में चले जाते हैं.