ETV Bharat / state

दोस्त अरुनिता संग अपने गांव पहुंचे इंडियन आइडल पवनदीप राजन, पहाड़ में सजाई सुरों की महफिल - Indian Idol Pawandeep Rajan

अपने पैतृक गांव में इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन (Indian Idol winner Pawandeep Rajan) ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. जिसका लोगों ने देर रात तक जमकर लुत्फ उठाया. इस खास वीडियो में पवनदीप की आवाज आपका दिल जीत लेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 8:54 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 11:16 AM IST

पवनदीप राजन ने अपने पैतृक गांव में जमाई महफिल

पिथौरागढ़/हल्द्वानी: इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन (Indian Idol winner Pawandeep Rajan) व उनके पिता सुरेश राजन का पूरा परिवार पूजा के लिए अपने पैतृक गांव सल्ला गांव (Pithoragarh Salta Village) पहुंचा है. पवनदीप राजन ने बीते दिन पूजा-पाठ संपन्न कर शाम को गांव में महफिल जमाई. इस दौरान पवनदीप ने देर रात तक अपने गांव वालों के बीच कुमाऊंनी ओल्ड सॉन्ग गाये. जिनका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.

पवनदीप के गानों का लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ: जैसे ही पवनदीप राजन ने गीत गाना शुरू किया लोग झूम उठे. उन्होंने देर रात तक महफिल जमाई. लोग उनके गाने सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए. वहीं पवनदीप राजन के गानों को सुनने के लिए लोग भारी तादाद में उमड़े और देर रात तक उनके गीतों का आनंद लेते रहे. बता दें कि पवनदीप राजन इस वक्त अपने माता पिता के साथ उत्तराखंड आए हैं. उनका पैतृक गांव पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ क्षेत्र सल्ला में है. पवनदीप अब चंपावत में रहते हैं. लंबे अरसे के बाद पूजा पाठ करने के उद्देश्य से पवनदीप गांव पहुंचे.
पढ़ें-इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन पहुंचे गृह जनपद चंपावत, हुआ भव्य स्वागत

इस दौरान उन्होंने पूजा पाठ कर अपनी आवाज से ग्रामीणों का दिल जीता और ग्रामीणों को अपने गाने सुनाए, जिससे ग्रामीण काफी खुश नजर आए. इस मौके पर पवनदीप की दोस्त अरुनिता भी मौजूद रहीं. वहीं आज पवनदीप राजन अपने परिवार संग सल्ला से चंपावत के लिए रवाना होंगे. बताते चलें कि पवनदीप राजन मूलरूप से पिथौरागढ़ सल्ला गांव के रहने वाले हैं. अब उनका परिवार चंपावत जिले में रहता है. पिथौरागढ़ और चंपावत जिले एक दूसरे से मिले हैं. चंपावत जिला पिथौरागढ़ से पृथक जिला बना था.
पढ़ें-नए कलेवर में आ रहा 'बेडू पाको' का फ्यूजन वर्जन, पवनदीप राजन ने दी आवाज

जानें कौन हैं पवनदीप राजन: पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं. उनके पापा सुरेश राजन कुमाऊं के सिंगर हैं. पवनदीप राजन की नानी भी फोक सिंगर थीं. पवनदीप को म्यूजिक विरासत में मिला है. उन्हें उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही म्यूजिक सिखाया. पवनदीप राजन गाने के साथ-साथ अनेक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा लेते हैं. वह कई सिंगिंग रियलिटी शो जीत चुके हैं. वे 2015 में टीवी शो द वॉइस ऑफ इंडिया जीत चुके हैं. पवनदीप इंडियन आइडल 12 का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं.

पवनदीप राजन ने अपने पैतृक गांव में जमाई महफिल

पिथौरागढ़/हल्द्वानी: इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन (Indian Idol winner Pawandeep Rajan) व उनके पिता सुरेश राजन का पूरा परिवार पूजा के लिए अपने पैतृक गांव सल्ला गांव (Pithoragarh Salta Village) पहुंचा है. पवनदीप राजन ने बीते दिन पूजा-पाठ संपन्न कर शाम को गांव में महफिल जमाई. इस दौरान पवनदीप ने देर रात तक अपने गांव वालों के बीच कुमाऊंनी ओल्ड सॉन्ग गाये. जिनका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.

पवनदीप के गानों का लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ: जैसे ही पवनदीप राजन ने गीत गाना शुरू किया लोग झूम उठे. उन्होंने देर रात तक महफिल जमाई. लोग उनके गाने सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए. वहीं पवनदीप राजन के गानों को सुनने के लिए लोग भारी तादाद में उमड़े और देर रात तक उनके गीतों का आनंद लेते रहे. बता दें कि पवनदीप राजन इस वक्त अपने माता पिता के साथ उत्तराखंड आए हैं. उनका पैतृक गांव पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ क्षेत्र सल्ला में है. पवनदीप अब चंपावत में रहते हैं. लंबे अरसे के बाद पूजा पाठ करने के उद्देश्य से पवनदीप गांव पहुंचे.
पढ़ें-इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन पहुंचे गृह जनपद चंपावत, हुआ भव्य स्वागत

इस दौरान उन्होंने पूजा पाठ कर अपनी आवाज से ग्रामीणों का दिल जीता और ग्रामीणों को अपने गाने सुनाए, जिससे ग्रामीण काफी खुश नजर आए. इस मौके पर पवनदीप की दोस्त अरुनिता भी मौजूद रहीं. वहीं आज पवनदीप राजन अपने परिवार संग सल्ला से चंपावत के लिए रवाना होंगे. बताते चलें कि पवनदीप राजन मूलरूप से पिथौरागढ़ सल्ला गांव के रहने वाले हैं. अब उनका परिवार चंपावत जिले में रहता है. पिथौरागढ़ और चंपावत जिले एक दूसरे से मिले हैं. चंपावत जिला पिथौरागढ़ से पृथक जिला बना था.
पढ़ें-नए कलेवर में आ रहा 'बेडू पाको' का फ्यूजन वर्जन, पवनदीप राजन ने दी आवाज

जानें कौन हैं पवनदीप राजन: पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं. उनके पापा सुरेश राजन कुमाऊं के सिंगर हैं. पवनदीप राजन की नानी भी फोक सिंगर थीं. पवनदीप को म्यूजिक विरासत में मिला है. उन्हें उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही म्यूजिक सिखाया. पवनदीप राजन गाने के साथ-साथ अनेक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा लेते हैं. वह कई सिंगिंग रियलिटी शो जीत चुके हैं. वे 2015 में टीवी शो द वॉइस ऑफ इंडिया जीत चुके हैं. पवनदीप इंडियन आइडल 12 का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं.

Last Updated : Jan 3, 2023, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.