पिथौरागढ़: भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक शनिवार को पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में संपन्न हुई. बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने शिरकत की. नेपाल के दार्चुला और बैतड़ी जिले के जिलाधिकारी की मौजूदगी में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में भारत-नेपाल के बीच छारछुम-दार्चुला मोटर पुल और ऐलागाड़ झूलापुल निर्माण पर चर्चा की गई.
बैठक में नेपाल के दार्चुला के अधिकारियों द्वारा उनके राष्ट्र के दो ग्राम सभाओं टिंकर और छांगरु में होने वाली जनगणना के लिए जनगणना टीम को भारत के सड़क मार्ग से भेजे जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए भारत से की जा रही कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गई.
पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड पर CM धामी ने मांगा 2 दिन का समय, कमेटी की रिपोर्ट पर लेंगे बड़ा फैसला!
शनिवार को पिथौरागढ़ में आयोजित हुई भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक में दोनों देशों की सीमा पर मौजूद सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस में तालमेल बैठाने, भारत-नेपाल के बीच आवागमन करने वाले नागरिकों द्वारा कोविड नियमों का पालन करने और पहचान पत्र दिखाने की अनिवार्यता पर विचार विमर्श किया गया.
इसके बाद दोनों देशों की सीमा पर सघन चेकिंग व पेट्रोलिंग एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान, विभिन्न मामलों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग करने, दोनों राष्ट्रों के सीमावर्ती जनपदों के पुलिस और प्रशासन में समन्वय, जाली नोटों, अवैध मादक पदार्थों, वन्य जीव अंगों और मानव तस्करी के संबंध में विचार विमर्श किया गया.
साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाली महत्वपूर्ण घटना और नेपाल में भारत विरोधी गतिविधियों के सम्बंध में सूचनाओं का आदान प्रदान, दोनों राष्ट्रों के बीच मैत्री संबंधों को मजबूत करने, भारत-नेपाल के मध्य स्थित दार्चुला छारछूम मोटर पुल एवं ऐलागाड़ झूलापुल का निर्मा और आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के मद्देनजर कानून और व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श किया गया.