पिथौरागढ़: बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण चीन सीमा को जोड़ने वाले अहम मार्ग बंद पड़े हैं. बॉर्डर इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते जहां आम-जनजीवन पूरी तरह ठप है तो वहीं, बॉर्डर पर तैनात सेना और पैरामिलिट्री के जवानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि सेना के जवानों को बर्फ पिघलाकर पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. वहीं, मार्गों को प्राथमिकता के साथ खोलने के लिए जिला प्रशासन ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं.
भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली कालापानी-लिपुलेख सड़क पर 4 से 7 फीट तक बर्फ पड़ी है. जिसे खोलने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) के कर्मचारी जुटे हुए हैं. वहीं, चीन सीमा को जोड़ने वाला कुटी-ज्योलिंगकांग मार्ग भी भारी बर्फबारी के चलते बंद पड़ा है.
वहीं, सामरिक नजरिये से अहम दोनों मार्गों को खोलने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं पीएमजीएसवाई (PMGSY) की सोसा-सिरखा सड़क भी बर्फबारी के चलते बंद पड़ी है. जिसको खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः भारत-चीन सीमा पर -40° तापमान में भी डटे हैं हिमवीर, ड्रैगन से मुकाबले को तैयार
इसके अलावा भी जिले के दर्जनों ग्रामीण मार्ग भी लैंडस्लाइड के चलते बंद पड़े हैं. जिलाधिकारी आशीष चौहान का कहना है कि संबंधित अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं. कार्यदायी संस्थाओं की ओर से सड़कों को खोलने का कार्य किया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही बॉर्डर पर तैनात जवानों को भी यातायात की सुविधा मिल सके.