पिथौरागढ़: जिले की नई एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है . प्रीति पिथौरागढ़ जिले की पहली महिला एसपी बनी हैं. कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होकर महिला एसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्था को पटरी में लाने के साथ ही नशे को रोकना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है.
उन्होंने महिला उत्पीड़न पर भी पुलिस को सक्रिय बनाने की बात कही. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिले को नशा मुक्त बनाना, महिला उत्पीड़न पर अंकुश लगाना और यातायात को चुस्त-दुरुस्त बनाना उसकी तीन मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण के अलावा सीमा पार से होने वाली तस्करी और अवैध घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-डोइवालाः धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने का प्रयास, परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात
एसपी ने साफ किया कि अपराधी तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा. साथ ही उन्होंने 31 दिसंबर और नए साल के मौके पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए है .