बेरीनाग: भट्टीगांव में आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को शिकारियों ने मार गिराया है. जिसके बाद वन विभाग और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. यह गुलदार एक बच्ची को अपना निवाला बना चुका था.
बता दें कि बेरीनाग के भट्टीगांव में आदमखोर गुलदार ने पिछले महीने एक बच्ची को निवाला बनाया था. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को आदमखोर घोषित किया था. जबकि, एक गुलदार को वन विभाग पहले ही पिंजरे में कैद कर चुका है.
ये भी पढ़ेंः आदमखोर के हमले में घायल नेपाली बच्चे की इलाज के दौरान मौत, लोगों में आक्रोश
वहीं, भट्टीगांव में गुलदार के आतंक को देखते हुए प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल के नेतृत्व में शिकारियों की टीम को तैनात किया गया था. बीती देर रात गुलदार शिकारियों के हत्थे चढ़ गया और उसे ढेर कर दिया. यह गुलदार मादा थी. जिसकी उम्र करीब पौनै सात साल बताई जा रही है. फिलहाल, पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है.