ETV Bharat / state

रोजाना अपना रूट बदल रहा आदमखोर गुलदार, शिकारियों की टीम कर रही पीछा - Pithoragarh News

सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में आदमखोर गुलदार के आतंक से लोग खौफजदा हैं. आदमखोर गुलदार एक महिला को मौत के घाट उतार चुका है.

गुलदार.
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 2:48 PM IST

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय के आस-पास सटे गांवों में आदमखोर गुलदार का आतंक छाया हुआ है. जिसकी दस्तक से लोग खौफजदा हैं. वहीं दहशत का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार की तलाश में शिकारी जॉय हुकिल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम जुटी हुई है. शिकारी जॉय हुकिल की टीम बीते 14 सितंबर से पपदेव से सटे जंगलों की खाक छान रही है, लेकिन टीम को अभी तक सफलता नहीं मिली है.

गौर हो कि आदमखोर गुलदार की तलाश में गई टीम को पपदेव क्षेत्र में 5 से अधिक लेपर्ड दिखाई दिए हैं. साथ ही शिकारी जॉय हुकिल का कहना है कि पिथौरागढ़ से सटे जंगलों में 10 के करीब गुलदार मौजूद हैं. लेकिन इनमें से आदमखोर सिर्फ एक ही है. जॉय हुकिल ने आदमखोर गुलदार को चिन्हित कर लिया है, मगर अभी तक गुलदार टीम के हत्थे नहीं चढ़ा है. बता दें कि पिथौरागढ़ के पपदेव में आदमखोर गुलदार एक महिला को मौत के घाट उतार चुका है, वहीं कई लोगों को घायल भी कर चुका है.

आदमखोर गुलदार वन विभाग के लिए बना सिरदर्द.

पढ़ें-नन्हें-मुन्नों का कर दिया रोका, गिफ्ट में दी 6 लाख की 5 बाइकें, भैंस और घोड़ा

गुलदार को मारने के लिए तैनात की गई टीम का कहना है कि आदमखोर को ये अहसास हो गया है कि शिकारी उसका पीछा कर रहे हैं. इसलिए आदमखोर लेपर्ड रोजाना अपना रूट बदल रहा है.

वहीं आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए वन महकमें ने पिंजरें भी लगाए हैं. वहीं शिकारी जॉय हुकिल के साथ ही वन विभाग के 40 से अधिक कर्मचारी आदमखोर गुलदार को तलाशने में जुटे हुए हैं.

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय के आस-पास सटे गांवों में आदमखोर गुलदार का आतंक छाया हुआ है. जिसकी दस्तक से लोग खौफजदा हैं. वहीं दहशत का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार की तलाश में शिकारी जॉय हुकिल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम जुटी हुई है. शिकारी जॉय हुकिल की टीम बीते 14 सितंबर से पपदेव से सटे जंगलों की खाक छान रही है, लेकिन टीम को अभी तक सफलता नहीं मिली है.

गौर हो कि आदमखोर गुलदार की तलाश में गई टीम को पपदेव क्षेत्र में 5 से अधिक लेपर्ड दिखाई दिए हैं. साथ ही शिकारी जॉय हुकिल का कहना है कि पिथौरागढ़ से सटे जंगलों में 10 के करीब गुलदार मौजूद हैं. लेकिन इनमें से आदमखोर सिर्फ एक ही है. जॉय हुकिल ने आदमखोर गुलदार को चिन्हित कर लिया है, मगर अभी तक गुलदार टीम के हत्थे नहीं चढ़ा है. बता दें कि पिथौरागढ़ के पपदेव में आदमखोर गुलदार एक महिला को मौत के घाट उतार चुका है, वहीं कई लोगों को घायल भी कर चुका है.

आदमखोर गुलदार वन विभाग के लिए बना सिरदर्द.

पढ़ें-नन्हें-मुन्नों का कर दिया रोका, गिफ्ट में दी 6 लाख की 5 बाइकें, भैंस और घोड़ा

गुलदार को मारने के लिए तैनात की गई टीम का कहना है कि आदमखोर को ये अहसास हो गया है कि शिकारी उसका पीछा कर रहे हैं. इसलिए आदमखोर लेपर्ड रोजाना अपना रूट बदल रहा है.

वहीं आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए वन महकमें ने पिंजरें भी लगाए हैं. वहीं शिकारी जॉय हुकिल के साथ ही वन विभाग के 40 से अधिक कर्मचारी आदमखोर गुलदार को तलाशने में जुटे हुए हैं.

Intro:पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय और उसके आस-पास सटे गांवों में दहशत का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार की तलाश में शिकारी जॉय हुकिल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम जुटी हुई है। शिकारी जॉय हुकिल की टीम बीते 14 सितम्बर से पपदेव से सटे जंगलों में दिन-रात आदमखोर को तलाश रही है। इस दौरान हुकिल को पपदेव क्षेत्र में 5 से अधिक लेपर्ड दिखाई दिए हैं। साथ ही हुकिल का कहना है कि पिथौरागढ़ से सटे जंगलों में 10 के करीब गुलदार मौजूद हैं। लेकिन इनमें से आदमखोर सिर्फ एक ही है। जॉय हुकिल ने आदमखोर गुलदार चिन्हित कर लिया है मगर अभी तक गुलदार टीम के हत्थे नही चढ़ा है।

Body:पिथौरागढ़ के पपदेव में आदमखोर लेपर्ड जहां एक महिला को मौत की घाट उतार चुका है, वहीं कईयों पर हमला भी कर चुका है। यही नही लेपर्ट ने शहर में आकर भी कई जानवरों को अपना निवाला बनाया है। आदमखोर के आतंक से पपदेव गांव के लोग तो डरे ही हैं, साथ ही शाम ढलते ही शहर में लेपर्ड का खौफ भी साफ दिखाई देता है। वन विभाग ने शिकारी जॉय हुकिल को लेपर्ट को मारने के लिए तैनात किया हुआ है। लेकिन हुकिल की टीम अभी तक आदमखोर हत्थे नही चढ़ पाया है। लगातार लेपर्ड की तलाश में जुटी जॉय हुकिल की टीम इस बात से हैरान है कि आदमखोर को ये अहसास हो गया है कि शिकारी उसका पीछा कर रहे हैं। शायद यही वजह है कि आदमखोर लेपर्ड ने कुछ रोज से अपना रूट भी बदल दिया है। लेपर्ट को पकड़ने के लिए वन महकमें ने पिंजरें भी लगाए हैं। लेकिन चालाक लेपर्ड पिंजरों के करीब तो आ रहा है, मगर पिंजरें में जा नही रहा। जॉय हुकिल और वन विभाग की टीम रात के अंधेरे में भी लेपर्ट को तलाश कर रहे हैं। घुप्प अंधेरे में लेपर्ट को तलाश करना खासा खतरों से भरा भी है। जॉय हुकिल के साथ वन विभाग के 40 से अधिक कर्मचारी बारी-बारी से जंगलों में लेपर्ड को तलाशने में जुटे हैं।

Byte: जॉय हुकिल, शिकारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.