पिथौरागढ़: सीमांत जिले में किसानों की आय बढ़ाने के लिए हिलांस आउटलेट ऑनलाइन बाजार मुहैया करा रहा है. अब किसानों के उत्पाद हिलांस आउटलेट ऐप के जरिये घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. अभी तक इन उत्पादों की पिथौरागढ़ शहर में ही डिलीवरी हो रही थी. मगर अब राज्य भर में कहीं भी ऐप के जरिए आप जैविक उत्पादों को ऑर्डर कर सकते हैं, जो निर्धारित समय पर बिना डिलीवरी चार्ज के आपके घर पहुंच जाएंगे.
एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तहत पिछले 3 वर्षों से पिथौरागढ़ जिले के किसानों के उत्पाद हिलांस ब्रांड नाम से बेचे जा रहे हैं. कोरोना काल में बाजार बंद होने के कारण किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. मगर भविष्य में किसानों को नुकसान न हो इसके लिए हिलांस आउटलेट ऐप तैयार किया गया है. इस ऐप के जरिये जहां उपभोक्ताओं को घर बैठे जैविक उत्पाद आसानी से मिल जाएंगे, वहीं काश्तकारों को अपने उत्पादों का बेहतर मूल्य मिल सकेगा.
पढ़ें- लापरवाह डॉक्टरों पर जमकर बरसे सतपाल महाराज, लगाई क्लास
पिथौरागढ़ में होने वाले जैविक उत्पाद जैसे मुनस्यारी की राजमा, लाल चावल, मंडुआ, झंगोरा, काला भट्ट, तिमूर, जम्बू, गन्धरायणी, च्युरे का घी, शहद, बुरांश और माल्टे का जूस इत्यादि उत्पाद अब लोगों को ऑनलाइन माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो पाएंगे. पिथौरागढ़ शहर में इन उत्पादों की डिलीवरी 2 घंटे के भीतर हो रही है.
पढ़ें- 'आप कहीं भी जाएंगे, बिना सजा दिए नहीं छोड़ेंगे', लापरवाह डॉक्टरों पर भड़के महाराज
जल्द ही देहरादून, हल्द्वानी, यूएस नगर, नैनीताल समेत अन्य जिलों में भी हिलांस ऐप के जरिये ऑर्डर दे सकते हैं. बता दें पिथौरागढ़ जिले में आईएलएसपी परियोजन के तहत 10245 किसान जुड़े हैं. जिले में वर्तमान में 1233 किसानों के क्लस्टर और 16 फेडरेशन में स्थानीय उत्पादों की खेती और पैकेजिंग का काम हो रहा है.