बेरीनाग: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत इनदिनों जनपद के चार दिवसीय दौरे पर हैं. ऐसे में धन सिंह रावत ने कोटमन्या स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखा का निरीक्षण किया. साथ ही काश्तकारों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें को लाखों के चेक भी वितरित किये.
पढ़ें- राज्य मंत्री धन सिंह रावत से केदारनाथ के पुरोहित नाराज, कहा- रक्षक बने 'भक्षक'
इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामंत के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं और बैंक के अधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत किया.
वहीं, आगामी दिनों में जिले की चारों विधानसभाओं में स्थित महाविद्यालय का निरीक्षण करने के बाद धन सिंह रावत सहकारिता विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे. जिसे लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.