बेरीनाग: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कुमाऊं भ्रमण के तहत बेरीनाग पहुंचे. जहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ढोल-नगाड़ों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत को पहाड़ की प्रसिद्ध गिंठी और गाय के दूध की खीर बनाकर खिलाई गई. हरदा ने भी मौके पर मौजूद सभी लोगों से मुलाकात की.
बेरीनाग पहुंचे हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर विकास विरोधी होने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा भाजपा सरकार के द्वारा प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया गया है. प्रदेश के प्रशिक्षित बीपीएड और बीएड प्रशिक्षित सडकों पर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार बेरोजगारों की नहीं सुन रही है. प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस गांव-गांव जाकर इनके ठप किये गये विकास कार्यों की जानकारी देगी.
पढ़ें- किसानों के समर्थन में 15 फरवरी को कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा
बेरीनाग में हरीश रावत ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उनमें जोश भरा. हरीश रावत ने कार्यकताओं से एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत बनाने का आह्ववाहन किया. हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव का जाकर कांग्रेस की नीतियों को लोगों को बताने को कहा.
पढ़ें- किसानों के समर्थन में 15 फरवरी को कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा
इस दौरान चौकोड़ी में पूर्व प्रधान मनोज सानी के नेतृत्व छलिया नृत्य का भी आयोजन किया गया. इस दौरान पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया. थल में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम हरीश रावत का स्वागत किया. इस दौरान गंगोलीहाट विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.