ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ उपचुनाव: हरदा का सरकार पर निशाना, कहा- देश झेल रहा बेरोजगारी, महंगाई और मंदी की मार - पिथौरागढ़ उपचुनाव न्यूज

रैली में हरीश रावत ने जहां जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे तो वहीं उन्होंने बीजेपी की केंद्र और राज्य को निशाने पर भी लिया.

पिथौरागढ़ उपचुनाव
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 5:30 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 8:18 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में विधानसभा उपचुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत पिथौरागढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी के लिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने वहां एक जनसभा को भी संबोधित किया.

रामलीला ग्राउंड में हुई जनसभा में पूर्व विधानसभा स्पीकर और कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक मयूख महर सहित पार्टी के कई बडे़ नेता मंच पर मौजूद थे. मंच से जनता को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने केंद्र और राज्य सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा.

पिथौरागढ़ उपचुनाव में हरदा का सरकार पर निशाना.

पढ़ें- अतीत की परंपरा: जौनसार क्षेत्र में एक महीने बाद मनाई जाती है दीपावली, ये है वजह

हरीश रावत ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को जनविरोधी करार दिया. साथ ही उन्होंने रोजगार, महंगाई और मंदी का मुद्दा भी उठाया. जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने लोगों से सरकार के खिलाफ वोट देने की अपील की.

हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार पब्लिक सेक्टर के उपक्रमों को लगातार बेचने का काम कर रही है. मंदी के चलते तमाम कारोबार ठप पड़े हुए हैं. बीजेपी सरकार उनके कार्यकाल में बनी योजनाओं का श्रेय ले रही है.

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में विधानसभा उपचुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत पिथौरागढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी के लिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने वहां एक जनसभा को भी संबोधित किया.

रामलीला ग्राउंड में हुई जनसभा में पूर्व विधानसभा स्पीकर और कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक मयूख महर सहित पार्टी के कई बडे़ नेता मंच पर मौजूद थे. मंच से जनता को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने केंद्र और राज्य सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा.

पिथौरागढ़ उपचुनाव में हरदा का सरकार पर निशाना.

पढ़ें- अतीत की परंपरा: जौनसार क्षेत्र में एक महीने बाद मनाई जाती है दीपावली, ये है वजह

हरीश रावत ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को जनविरोधी करार दिया. साथ ही उन्होंने रोजगार, महंगाई और मंदी का मुद्दा भी उठाया. जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने लोगों से सरकार के खिलाफ वोट देने की अपील की.

हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार पब्लिक सेक्टर के उपक्रमों को लगातार बेचने का काम कर रही है. मंदी के चलते तमाम कारोबार ठप पड़े हुए हैं. बीजेपी सरकार उनके कार्यकाल में बनी योजनाओं का श्रेय ले रही है.

Intro:पिथौरागढ़: उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अब चरम पर पहुँच गया है। कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्थानीय रामलीला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल , पूर्व विधायक मयूख महर सहित अनेक कांग्रेसी दिग्गज मौजूद रहे। हरीश रावत ने केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए उसे जनविरोधी करार दिया । साथ ही उन्होंने रोजगार, महंगाई और मंदी के मुद्दे भी उठाये। जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने लोगो ने सरकार के खिलाफ वोट देने की अपील की। इस दौरान रावत ने कांग्रेस उम्मीदवार की जीत का दावा किया।

Body:25 नवम्बर को होने वाले पिथौरागढ़ उपचुनाव का काउंट डाउन शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज (शुक्रवार) देवसिंह मैदान से रामलीला ग्राउंड तक विशाल जुलूस निकाला। जिसके बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने रामलीला ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान हरीश रावत ने केंद्र और राज्य सरकार को जनविरोधी बताया। रावत ने कहा कि सरकार कांग्रेस द्वारा खड़े किए गए पब्लिक सेक्टर के उपक्रमों को लगातार बेचने का काम कर रही है। वहीं मंदी के चलते तमाम कारोबार ठप पड़े हुए है और पूर्व में रोजगार वाले लोग भी घर बैठ गए। वहीं त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर जमकर हमला बोला। रावत ने कहा कि भाजपा सरकार उनके कार्यकाल में बनी योजनाओं का श्रेय ले रही है वहीं उनके द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को अवरुद्ध कर रही है।

Byte: हरीश रावत, पूर्व सीएम, उत्तराखंडConclusion:
Last Updated : Nov 22, 2019, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.