ETV Bharat / state

आंगन में खेल रही 8 साल की बच्ची को उठा ले गया गुलदार, शव बरामद - पिथौरागढ़ 8 साल की बच्ची

जिला मुख्यालय से सटे बजेटी क्षेत्र में गुलदार ने एक 8 साल की बच्ची को निवाला बनाया है. रविवार रात साढ़े नौ बजे गुलदार ने एक 8 साल की बच्ची को आंगन से उठा ले गया. आज सुबह बच्ची का शव बरामद किया गया है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Pithoragarh Latest News
Pithoragarh Latest News
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Sep 20, 2021, 12:03 PM IST

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से सटे इलाकों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बजेटी क्षेत्र में गुलदार ने एक 8 साल की बच्ची को निवाला बनाया है. बताया जा रहा है रविवार रात साढ़े नौ बजे गुलदार ने एक 8 साल की बच्ची को आंगन से उठा ले गया. घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन, वन विभाग, पुलिस, SDRF और स्थानीय लोगों ने रातभर बच्ची की तलाश की. आज सुबह बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही घटना के बाद से ही बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आंगन में खेल रही 8 साल की बच्ची को उठा ले गया गुलदार.

क्षेत्रवासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गुलदार इस इलाके में दस्तक दे रहा था. बीती रात गुलदार क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ था, जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी थी लेकिन वन विभाग ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया. जिसका परिणाम यह हुआ कि आज गुलदार ने एक 8 साल की बच्ची को अपना निवाला बना लिया.

पढ़ें- रानीबाग में रोप-वे निर्माण की जगी आस, भूमि हस्तांतरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव

स्थानीय लोगों ने वन विभाग के ढीले रवैया से आक्रोश है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर वन विभाग ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया होता तो आज यह घटना नहीं होती.

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से सटे इलाकों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बजेटी क्षेत्र में गुलदार ने एक 8 साल की बच्ची को निवाला बनाया है. बताया जा रहा है रविवार रात साढ़े नौ बजे गुलदार ने एक 8 साल की बच्ची को आंगन से उठा ले गया. घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन, वन विभाग, पुलिस, SDRF और स्थानीय लोगों ने रातभर बच्ची की तलाश की. आज सुबह बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही घटना के बाद से ही बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आंगन में खेल रही 8 साल की बच्ची को उठा ले गया गुलदार.

क्षेत्रवासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गुलदार इस इलाके में दस्तक दे रहा था. बीती रात गुलदार क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ था, जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी थी लेकिन वन विभाग ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया. जिसका परिणाम यह हुआ कि आज गुलदार ने एक 8 साल की बच्ची को अपना निवाला बना लिया.

पढ़ें- रानीबाग में रोप-वे निर्माण की जगी आस, भूमि हस्तांतरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव

स्थानीय लोगों ने वन विभाग के ढीले रवैया से आक्रोश है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर वन विभाग ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया होता तो आज यह घटना नहीं होती.

Last Updated : Sep 20, 2021, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.