पिथौरागढ़: जिले के ग्राम प्रधानों ने केंद्र सरकार की जल जीवन योजनाओं का निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराए जाने का विरोध किया है. ग्राम प्रधानों का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पेयजल निगम, जल संस्थान और स्वजल के माध्यम से पुरानी योजनाओं की मरम्मत करना है. ऐसे में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा योजनाओं का निर्माण कार्य ठेकेदारी के माध्यम से कराए जाने की चर्चा चल रही है. अगर ऐसा किया जाता है तो ग्राम प्रधान संगठन सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगा.
ग्राम प्रधानों ने कहा जल जीवन मिशन योजना से नई पेयजल योजनाओं का निर्माण कर प्रत्येक परिवार को कनेक्शन दिया जाना है. इन योजनाओं के निर्माण कार्य से ग्राम पंचायतों में रोजगार की उम्मीद भी जगी है. इसलिए ग्राम प्रधान संगठन इसके निर्माण कार्यों को ठेकेदारों को देने का विरोध कर रहा है. ग्राम प्रधान निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराने के बजाए ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- विश्व शरणार्थी दिवस: एक-एक व्यक्ति का योगदान मायने रखता है
ग्राम प्रधान संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसका काम ठेकेदारों को दिया जाता है तो वे इसका विरोध करेंगे. ग्राम प्रधान संगठन का कहना है कि अगर इन योजनाओं का निर्माण ग्राम पंचायत के माध्यम से कराया जाए तो इससे महानगरों से गांव में लौटे प्रवासियों को भी रोजगार मिल सकेगा. प्रधानों ने कहा कि यदि इन योजना का निर्माण कार्य ठेकेदारी के माध्यम से कराया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.