पिथौरागढ़: देशभर में बढ़ती कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन किया गया है, जिससे गरीबों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. पिथौरागढ़ में गरीबों की मदद करने के लिए कुछ लोग मदद का हाथ बढ़ाने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी बीच राजकीय शिक्षक संघ ने जहां कुछ धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है. तो वहीं, मजदूरों के लिए अनाज के पैकट भी तैयार करवाया जा रहा है. शिक्षक संघ की ओर से बताया जा रहा है, कि ये पैकेट उन लोगों को दिया रहा है, जिनके पास राशन कार्ड नही हैं.
दरअसल, पिथौरागढ़ में लॉकडाउन के चलते गरीब नेपाली परिवारों, दिहाड़ी मजदूरों और असहाय लोगों के आगे आर्थिक संकट गहरा गया है, लोग भूख से व्याकुल हो रहे हैं. ऐसे में राजकीय शिक्षक संघ की ओर से अनाज के पैकेट तैयार किए जा रहे है. बताया जा रहा है. कि शिक्षक संघ ने हफ्ते भर में घर-घर जा कर लगभग तीन सौ गरीब परिवारों तक इन पैकेटों को पहुंचाएगा. साथ ही शिक्षक इन लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करेंगे साथ ही सामाजिक दूरी बनाने के लिए भी जागरुक करेंगे.
ये भी पढ़ें: जानें, क्या है तब्लीगी जमात और मरकज, कैसे करती है काम
वहीं, राजकीय शिक्षक संघ के जिला महामंत्री प्रवीण रावल ने बताया, कि गरीब और जरूरतमंदों की सूची बनाई की गई है. इन सभी को हफ्ते भर के भीतर घर-घर जाकर राशन के पैकेट वितरित किए जाएंगे.