पिथौरागढ़: जिले के चंडाक क्षेत्र के छाना गांव में 11 साल की किशोरी की गुलदार के हमले से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोरी घास लेकर वापस घर लौट रही थी. तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठा गुलदार उस पर टूट पड़ा और जंगल की ओर खींच कर ले जाने लगा. तभी कुछ महिलाओं के शोर मचाने पर वो किशोरी को वहीं पर छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया. तब तक किशोरी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
पिथौरागढ़ में 11 साल की करिश्मा नाम की किशोरी घास लेने खेत में गई थी. वापस लौटते समय झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसको घसीट कर जंगल की ओर ले जाने लगा. तभी उधर से गुजर रही कुछ महिलाओं ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर गुलदार किशोरी को छोड़ कर वहां से भाग गया. हालांकि तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: 'लापता' सचिव मामला: रेखा आर्य की अपहरण आशंका पर पुलिस ने दिया ये जवाब
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी गुलदार 2 लोगों को अपना निवाला बना चुका है. सूचना पा कर घटना स्थल पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को आदमखोर घोषित कर मार दिया जाए.