पिथौरागढ़: जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाला घाट-पिथौरागढ़ एनएच भारी लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया. चिपकोट बैंड के पास आए भारी लैंडस्लाइड के चलते मार्ग के दोनों और हजारों यात्री फंस रहे. वहीं, घाट-पिथौरागढ़ हाईवे को ऑलवेदर रोड में तब्दील किया जा रहा है. लेकिन कटिंग के दौरान हाईवे में दर्जनों लैंडस्लाइड जोन तैयार किए जा रहे हैं.
बता दें कि पिथौरागढ़ मुख्यालय को मुख्य धारा से जोड़ने वाला घाट-पिथौरागढ़ एनएच भारी मलबा आने से बंद हो गया. कल देर रात चूपकोट के पास सड़क पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भर भराकर गिर गया. जिससे सड़क पर यातायात के लिये पूरी तरह बन्द हो गया. सड़क बन्द होने के कारण सैकड़ों वाहन सुबह से ही रास्ते मे फंसे रहें. बावजूद इसके कोई भी प्रशासनिक अधिकारी एनएच पर दिखाई नहीं दिया.
पढ़ेंः रुड़की में पतंजलि के पास आदित्य इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में लगी भीषण आग
वहीं, निर्माण एजेंसियों ने सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू किया. एनएच अधिकारियों ने बताया कि कल तक मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह खोल दिया जायेगा.