बेरीनाग: विधायक मीना गंगोला ने सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की और अपने विधानसभा क्षेत्र की कई जनसमस्याओं से संबंधित पत्र सौंपा. विधायक मीना गंगोला ने कुछ दिन पहले सरयू नदी में गणाई गंगोली क्षेत्र के डूबे 5 युवकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए पत्र सौंपा.
दरअसल, गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला ने अपने विधानसभा की समस्याओं को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने जनसमस्याओं से संबंधित पत्र सौंपा. विधायक ने क्षेत्र में लंबित सड़कों, पेयजल योजनाओं और मोटरपुलों के निर्माण की स्वीकृति की भी मांग की है.
ये भी पढ़ें: इस शैक्षिक सत्र में छात्रों को फ्री में मिलेंगी किताबें, शिक्षा विभाग ने कसी कमर
मीना गंगोला ने कुछ दिन पहले सरयू नदी में नहाने के दौरान गणाई गंगोली गांव के 5 युवकों की हुई मौत का मामला भी सीएम के सामने रखा और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना जांच फर्जीवाड़े की खुल रही कई परतें, चौंकाने वाली बातें आईं सामने
वहीं विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने तत्काल मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिया. जबकि वनभूमि से लंबित सड़कें, पेयजल योजनाओं और मोटर पुलों के निर्माण के लिए सीएम ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को उक्त योजनाओं पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया.