पिथौरागढ़: नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहीं. बिगड़ते मौसम के चलते हवाई सेवा ठप होने के आसार नजर आ रहे थे, लेकिन इससे पहले ही नैनी-सैनी एयरपोर्ट की बिजली सप्लाई ठप हो गई.
बता दें कि नैनी सैनी एयरपोर्ट से बिजली सप्लाई बंद होने से एटीसी ने काम करना बंद कर दिया. वहीं, जब जनरेटर चलाने के प्रयास किए गए तो उसमें ईंधन भी नहीं था. जिसके बाद खराब मौसम के चलते देहरादून और हिंडन की सभी उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया. फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः जमरानी बांध परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मिली अंतिम मंजूरी
यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जनरेटर की व्यवस्था सुचारू न होने पर रोष जताया. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी नैनी-सैनी एयरपोर्ट में विद्युत सप्लाई बधित होने पर फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थी. बावजूद इसके एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अभीतक कोई सबक नहीं लिया है.