ETV Bharat / state

बारिश के चलते नैनी सैनी एयरपोर्ट की हवाई सेवाएं रद्द, बिजली सप्लाई भी ठप

मौसम के बदलते मिजाज के चलते शुक्रवार को नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं को पूरी तरह बंद किया गया. जिसके बाद एयरपोर्ट की बिजली सप्लाई ठप होने से यात्रियों ने जनरेटर की व्यवस्था सुचारू न होने पर रोष जताया.

naini saini airport
नैनी सैनी एयरपोर्ट
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 11:32 PM IST

पिथौरागढ़: नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहीं. बिगड़ते मौसम के चलते हवाई सेवा ठप होने के आसार नजर आ रहे थे, लेकिन इससे पहले ही नैनी-सैनी एयरपोर्ट की बिजली सप्लाई ठप हो गई.

नैनी सैनी एयरपोर्ट

बता दें कि नैनी सैनी एयरपोर्ट से बिजली सप्लाई बंद होने से एटीसी ने काम करना बंद कर दिया. वहीं, जब जनरेटर चलाने के प्रयास किए गए तो उसमें ईंधन भी नहीं था. जिसके बाद खराब मौसम के चलते देहरादून और हिंडन की सभी उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया. फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः जमरानी बांध परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मिली अंतिम मंजूरी

यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जनरेटर की व्यवस्था सुचारू न होने पर रोष जताया. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी नैनी-सैनी एयरपोर्ट में विद्युत सप्लाई बधित होने पर फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थी. बावजूद इसके एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अभीतक कोई सबक नहीं लिया है.

पिथौरागढ़: नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहीं. बिगड़ते मौसम के चलते हवाई सेवा ठप होने के आसार नजर आ रहे थे, लेकिन इससे पहले ही नैनी-सैनी एयरपोर्ट की बिजली सप्लाई ठप हो गई.

नैनी सैनी एयरपोर्ट

बता दें कि नैनी सैनी एयरपोर्ट से बिजली सप्लाई बंद होने से एटीसी ने काम करना बंद कर दिया. वहीं, जब जनरेटर चलाने के प्रयास किए गए तो उसमें ईंधन भी नहीं था. जिसके बाद खराब मौसम के चलते देहरादून और हिंडन की सभी उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया. फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः जमरानी बांध परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मिली अंतिम मंजूरी

यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जनरेटर की व्यवस्था सुचारू न होने पर रोष जताया. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी नैनी-सैनी एयरपोर्ट में विद्युत सप्लाई बधित होने पर फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थी. बावजूद इसके एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अभीतक कोई सबक नहीं लिया है.

Intro:पिथौरागढ़: नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा आज(शुक्रवार) पूरी तरह बंद रही । खराब मौसम के चलते हवाई सेवा ठप होने के सुबह से ही आसार नजर आ रहे थे। लेकिन इससे पहले ही नैनी-सैनी एयरपोर्ट की बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली सप्लाई बंद होने से एटीसी ने काम करना बंद दिया। बाद में खराब मौसम के कारण देहरादून और हिंडल की सभी उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया। फ्लाइट रद्द होने यात्रियों को खासी फजीहत का सामना करना पड़ा।

Body:नैनी सैनी एयरपोर्ट अथॉरिटी एक बार फिर सवालों के घेरे में है। एयरपोर्ट में आज सुबह से विद्युत सप्लाई बाधित होने की वजह से एटीसी ने काम करना बंद कर दिया। वहीं जब जनरेटर चलाने के प्रयास किए गए तो उसमें ईंधन नहीं था। बाद में खराब मौसम को देखते हुए देहरादून और हिंडन आने-जाने वाली सभी फ्लाइट रद्द करनी पड़ी। यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जनरेटर की व्यवस्था सुचारू ना होने पर रोष जताया। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी नैनी-सैनी एयरपोर्ट में विद्युत सप्लाई बधित होने पर फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थी। बावजूद इसके एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अभी तक कोई सबक नही लिया है। Conclusion:
Last Updated : Dec 13, 2019, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.