ETV Bharat / state

त्रिस्तीय पंचायत चुनावों के बाद बेरीनाग में हुई पहली क्षेत्र पंचायत बैठक

त्रिस्तीय पंचायत चुनावों के बाद बेरीनाग में ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में नगर की पहली क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन किया गया. जहां विकास खंड के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रोें की समस्याओं को सामने रखा.

first-area-panchayat-meeting-held-in-berinag-after-three-phase-panchayat-elections.
ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में नगर की पहली क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन.
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 7:31 AM IST

बेरीनाग: त्रिस्तीय पंचायत चुनावों के बाद विकास खंड सभागार में ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में नगर की पहली क्षेत्र पंचायत बैठक की गई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मीना गंगोला मौजूद रही. इस दौरान विकास खंड के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपना परिचय दिया साथ ही विभिन्न विभागा अध्यक्षों ने अपने विभागों के बारे जानकारी भी दी. साथ ही विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और जर्जर भवन की समस्या से अवगत कराया. साथ अपने- अपने क्षेत्रोे की समस्याओं से अवगत कराया. वहीं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी बैठक में मौजूद नहीं रहे जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश भी व्यक्त किया.

ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में नगर की पहली क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन.

बता दें कि बेरीनाग त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद हुई प्रथम बैठक में विकास खंड के 22 ग्राम पंचायतों में गठित पंचायतों के ग्राम प्रधान बैठक में मौजूद रहे. साथ ही विकास खंड के 62 ग्राम पंचायतों में अभी ग्राम पंचायतों में गठन नहीं हो पाने के चलते ग्राम प्रधान बैठक में भाग नहीं ले पाए.

ये भी पढे़: बाघ के आतंक से खौफजदा ग्रामीण, कई मवेशियों को बना चुका है निवाला

वहीं बैठक में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए विधायक मीना गंगोला ने बैठक में एक तिहाही महिला जनप्रतिनिधि होने पर खुशी जाताते हुए बताया कि अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए महिला जनप्रतिनिधि स्वयं आगे आएं. साथ ही बैठकों और विकास खंडों में अपने पति को ना लाने के निर्देश दिए.

बेरीनाग: त्रिस्तीय पंचायत चुनावों के बाद विकास खंड सभागार में ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में नगर की पहली क्षेत्र पंचायत बैठक की गई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मीना गंगोला मौजूद रही. इस दौरान विकास खंड के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपना परिचय दिया साथ ही विभिन्न विभागा अध्यक्षों ने अपने विभागों के बारे जानकारी भी दी. साथ ही विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और जर्जर भवन की समस्या से अवगत कराया. साथ अपने- अपने क्षेत्रोे की समस्याओं से अवगत कराया. वहीं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी बैठक में मौजूद नहीं रहे जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश भी व्यक्त किया.

ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में नगर की पहली क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन.

बता दें कि बेरीनाग त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद हुई प्रथम बैठक में विकास खंड के 22 ग्राम पंचायतों में गठित पंचायतों के ग्राम प्रधान बैठक में मौजूद रहे. साथ ही विकास खंड के 62 ग्राम पंचायतों में अभी ग्राम पंचायतों में गठन नहीं हो पाने के चलते ग्राम प्रधान बैठक में भाग नहीं ले पाए.

ये भी पढे़: बाघ के आतंक से खौफजदा ग्रामीण, कई मवेशियों को बना चुका है निवाला

वहीं बैठक में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए विधायक मीना गंगोला ने बैठक में एक तिहाही महिला जनप्रतिनिधि होने पर खुशी जाताते हुए बताया कि अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए महिला जनप्रतिनिधि स्वयं आगे आएं. साथ ही बैठकों और विकास खंडों में अपने पति को ना लाने के निर्देश दिए.

Intro:क्षेत्र पंचायत की बैठक Body:बेरीनाग।
बैठक में उठी समस्याओं का समाधान करे अधिकारी-बाफिला
क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक

बेरीनाग। त्रिस्तीय पंचायत चुनावो के बाद प्रथम क्षेत्र पंचायत की बैठक विकास खंड सभागार में ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला के अध्यक्षता में आयोजित की गयी।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मीना गंगोला मौजूद रही। विकास खंड के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपना परिचय शुरू करने के साथ विभिन्न विभागें ने अपनी विभागों की जानकारी दी। शिक्षा विभाग के चर्चा के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडेतसानीगांव में शिक्षक गायब होने की सूचना और क्षेत्र पंचायत सदस्य बरसायत चारू पंत ने जीआईसी जाबुकाथल का भवन क्षतिग्रस्त होने और खोलगांव में स्कूल भवन जर्जर होने की शिकायत जनप्रतिनिधियों ने की। विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और जर्जर भवन को उठाने की समस्या को रखा। स्वास्थ्य विभाग के कोई अधिकारी बैठक में नही आने पर जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया और क्षेत्र पंचायत सदस्य चारू पंत ने बेरीनाग स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर नही होने से हो रही परेशानी को उठाया और शीघ्र डाक्टरों की नियुक्ति की मांग की। जल निगम के अधिकारियों को विभागीय जानकारी नही होने पर विधायक ने मीना गंगोला ने जमकर फटकार लगाई।ग्राम प्रधान जगथली ने गांव में पानी की समस्या से ग्रामीण को हो रही परेशानी को अवगत कराया। जंगली जानवरों के द्वारा फसले खत्म करने और ग्रामीण क्षेत्रों में जानवरों को खुले छोड़ने की समस्या को उठाया। बिजली विभाग के चर्चा के दौरान विभिन्न गांवों में बिजली के तारों के झूलने बिजली केे पोल नही होने और ट्रांसफार्मर की समस्या कोे को उठाया।बेरीनाग चैकोड़ी में बिजली के नये कनेशन देने से हो रही परेशानी को उठाया। विधायक ने बिजली विभाग से शीघ्र समस्या को समाधान करने के आदेश दिये। लोक निर्माण के चर्चा के दौरान उडियारी बैड थल मोटर मार्ग में दुर्घटना स्थल को ठीक करने कोटमन्या पांखू मोटर मार्ग,हजेती कालाविनायक मोटर मार्ग के खस्ताहाल होने और उडियारी तमकीरोडा सड़क नही होने से हो रही परेशानी और पाताल भुवनेश्वर सड़क खस्ताहाल होने समस्या को उठाया।विधायक ने जेसीबी से सड़क खोदने पर तत्काल रोक लगाने के आदेश दिय लोक निर्माण विभाग को दिये। जिला पंचायत सदस्य नन्दन बाफिला ने राशन कार्ड बनाने में हो रही परेशानी को अवगत कराया और पूर्व में छूटे हुए लोगों के राशन कार्ड बनाने की मांग की और दुकानों के लिए लाइसेंस कृषि विभाग के द्वारा किसान सम्मान निधि में लोगों के फार्म भरने की लापरवाही को भी उठाया। कृषि विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य नही करने और विभागीय कार्यो की जानकारी जनता को दिये जाने की शिकायत ग्राम प्रधानों ने की। लघु सिंचाई विभाग के चर्चा के दौरान गांव में नहरों के धवस्त होेने पर हाईड्रम काम नही करने के खेतों की सिंचाई नही होने की शिकायत की।इस दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा विभागों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने कहा बैठक में उठी समस्याओं का सामाधान नही करने वाले विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई करने के साथ उनके उच्च अधिकारियों से शिकायत की जायेगी।जनता से जुडे कार्यो में लापरवाही बरते वालों पर कार्रवाई करने की बात कही। विधायक ने बीडीओ के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सरहाना करते हुए अन्य अधिकारियो से उनकी तरह कार्य करने की अपील की। बैठक में अधिशासी अभियंता ललित पंाडे, ज्येष्ठ प्रमुख सुरेन्द्र पांगती,कनिष्ठ प्रमुख कविता,क्षेत्र पंचायत सदस्य सुन्दर महरा,चारू पंत,गीता कार्की,ग्राम प्रधान संतोष पंत,मंगला प्रसाद,उषा भंडारी,जिला पंचायत सदस्य ज्योति जोशी,पिंकी कार्की,नन्दन बाफिला,दीवाकर रावल,सतीश जोशी,खंड शिक्षा अधिकारी तरूण पंत,जेई महेश रौतेला,सुरेन्द्र मेहरा,आशुतोष वर्मा,हुकुम सिंह बोरा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी आरसी नौटियाल ने किया।

पटवारी रहते है तहसील मुख्यालय में
बेरीनाग। जिला पंचायत सदस्य दीवाकर रावल ने बैठक में तहसील के सभी पटवारी तहसील मुख्यालय में निवास करने से ग्रामीणों को काम करने के लिए तहसील मुख्यालय के चक्कर काटने और कोई घटना होने पर घंटो के बाद पटवारी क्षेत्र में नही पहुंचने की शिकायत की और पटवारियों को क्षेत्र में बने रहने की बात उठाई।

62 ग्राम प्रधान बैठक में मौजूद नही
बेरीनाग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद हुई प्रथम बैठक मंें विकास खंड के 22 ग्राम पंचायतों में गठित पंचायतों के ग्राम प्रधान बैठक में मौजूद रहे। विकास खंड के 62 ग्राम पंचायतों में अभी ग्राम पंचायतों में गठन नही होने के कारण ग्राम प्रधान बैठक मंें भाग नही ले पाये। विकास खं डमें 84 ग्राम पंचायत है

बैठकों और विकास खंडों में पतियों का न लाये-विधायक
बेरीनाग। बैठक में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए विधायक मीना गंगोला ने बैठक में एक तिहाही महिला जनप्रतिनिधि होने पर खुशी जाते हुए कहा कि अपने कार्यो के लिए स्वयं आगे आये और बैठकों और विकास खंडों में कोई अपने पति को लेकर न आये। पतियों को विकास खंड में आने दिया जायेगा। कुछ प्रतिनिधियों के पति विकास खंड मुख्यालय पहुंचे थे। लेकिन वह बैठक में शामिल नही हो पाये। बैठक होने तक बाहर घूप सिकते रहे। Conclusion:चेतावनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.