पिथौरागढ़: कोरोना काल में अनुबंध पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मी नौकरी से हटाए जाने पर आक्रोशित हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का घेराव कर सेवा विस्तार करने और 4 माह से लंबित वेतन दिए जाने की मांग की. वहीं, पेयजल मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों को सीएम केयर फंड से वेतन का भुगतान करने के साथ ही हेल्थ वर्कर्स की बहाली के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया है.
पिथौरागढ़ में कोरोना की सेकेंड वेव से निपटने के लिए अनुबंध पर रखे गए 284 स्वास्थ्य कर्मियों को नौकरी से हटा दिया गया है. जिससे आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने पेयजल मंत्री का घेराव कर उनके सामने अपनी समस्याएं रखीं.
स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दी हैं. मगर उन्हें 3 माह के अनुबंध पर 4 माह तक कार्य करवाया गया. जबकि, 4 महीने का उन्हें वेतन भी नहीं दिया गया है. जिससे उनके आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं, विभाग ने वेतन देने के बजाए उन्हें अब नौकरी से ही निकाल दिया है. स्वास्थ्य कर्मियों ने रुके हुए वेतन का शीघ्र भुगतान करने और सेवाओं को फिर से बहाल करने की मांग की है.
पढ़ें: गढ़वाल विवि से अहम जानकारियां और सबूत जुटाकर वापस लौटी CBI टीम
वहीं, पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने सीएम केयर फंड से शीघ्र ही वेतन का भुगतान करने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली के लिए भी शासन स्तर पर बातचीत कर प्रयास किए जाएंगे.