ETV Bharat / state

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने निकाली भर्ती, आवेदन समेत अन्य जानकारी खबर में पढ़ें - UTTARAKHAND SPORTS DEPARTMENT

उत्तराखंड में अगले साल 2025 के शुरुआत में होने वाले राष्ट्रीय खेलों को लेकर कुछ भर्तियां भी निकाली गई है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 28, 2024, 9:36 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले नेशनल गेम्स खेल सचिवालय ने प्रदेश में खिलाड़ियों के सपोर्टिंग स्टाफ के लिए भर्ती निकल है. जिसमें साइकोलॉजिस्ट, न्यूट्रिशन, फिजियोथेरेपिस्ट के साथ मसाजर की आउटसोर्स से जरिए भर्ती की जाएगी. इसके लिए शासन से मंजूरी भी मिल गई है.

उत्तराखंड में अगले साल 2025 के शुरुआत में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी के साथ सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी और विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों के संचालन हेतु सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी. इस सिलसिले में इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएगी और इसके लिए उम्मीदवारों को Walk-In-Interview के माध्यम से चयनित किया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को अपने रिज्यूम और सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां लेकर 6 दिसंबर 2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे तक उत्तराखंड के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर रायपुर देहरादून में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा.

अमित कुमार सिन्हा ने यह भी बताया कि सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज़, जैसे शैक्षिक प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य संबंधित दस्तावेज अपने साथ लाना अनिवार्य होगा. यह कदम 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए संबंधित प्रशिक्षकों और सहायकों की चयन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है. उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे समय पर और पूरी तैयारी के साथ वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित हों, ताकि वे इस ऐतिहासिक खेल आयोजन का हिस्सा बन सकें. 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीओसी भरत ठाकुर ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का जायजा लिया. उन्होंने सभी तैयारियों को लेकर संतोष व्यक्त किया.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले नेशनल गेम्स खेल सचिवालय ने प्रदेश में खिलाड़ियों के सपोर्टिंग स्टाफ के लिए भर्ती निकल है. जिसमें साइकोलॉजिस्ट, न्यूट्रिशन, फिजियोथेरेपिस्ट के साथ मसाजर की आउटसोर्स से जरिए भर्ती की जाएगी. इसके लिए शासन से मंजूरी भी मिल गई है.

उत्तराखंड में अगले साल 2025 के शुरुआत में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी के साथ सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी और विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों के संचालन हेतु सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी. इस सिलसिले में इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएगी और इसके लिए उम्मीदवारों को Walk-In-Interview के माध्यम से चयनित किया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को अपने रिज्यूम और सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां लेकर 6 दिसंबर 2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे तक उत्तराखंड के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर रायपुर देहरादून में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा.

अमित कुमार सिन्हा ने यह भी बताया कि सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज़, जैसे शैक्षिक प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य संबंधित दस्तावेज अपने साथ लाना अनिवार्य होगा. यह कदम 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए संबंधित प्रशिक्षकों और सहायकों की चयन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है. उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे समय पर और पूरी तैयारी के साथ वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित हों, ताकि वे इस ऐतिहासिक खेल आयोजन का हिस्सा बन सकें. 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीओसी भरत ठाकुर ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का जायजा लिया. उन्होंने सभी तैयारियों को लेकर संतोष व्यक्त किया.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.