श्रीनगर: टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग में बड़ा हादसा हो गया. रघुनाथ होटल के पास तेल से भरा टैंकर खाई में गिर गया. इस हादसे में टैंकर चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने तत्काल दोनों का रेस्क्यू किया और उन्हें हॉस्पिटल लेकर गई. हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने हेल्पर को मृत घोषित कर दिया. वहीं ड्राइवर की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक उन्हें रघुनाथ होटल से आगे ट्रक के खाई में गिरने की सूचना मिली थी. हादसे की जानकारी मिलते ही देवप्रयाग थाने से एसओ महिपाल रावत अन्य पुलिसकर्मियों और एसडीआरएफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर चालक वसीम पुत्र जब्बार निवासी भगवानपुर हरिद्वार उम्र 30 वर्ष और हेल्पर कुंदन पुत्र रामनाथ निवासी रुड़की हरिद्वार उम्र 45 का रेस्क्यू किया.
पुलिस घायलों को तुरंत बागी अस्पताल लेकर गई, जहां दोनों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद दोनों को श्रीनगर बेस हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुंदन को मृत घोषित कर दिया. वहीं ड्राइवर वसीम का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. देवप्रयाग एसओ महिपाल रावत ने बताया कि प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
पढ़ें---