बेरीनाग: युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन हो गया. बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा तरुण पंत ने कहा कि खेल में हार या जीत बड़ा नहीं होता बल्कि खेल को खेल कि भावना से खेलना सबसें बड़ी प्रतियोगिता है.
इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी दीपक मेहता ने बताया कि विभिन्न वर्ग में स्थान पाने वाले खिलाड़ियों का 14 दिसम्बर से जिले में प्रतियोगिता होनी है. जिसमें चयनित प्रतिभागी ही प्रतिभाग करेगे. अंडर 21 वर्ष की प्रतियोगिता में पांच हजार मीटर दौड़ बालक वर्ग में अंकित प्रथम, चंचल द्वितीय,सुमित कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में निकिता प्रथम, करिश्मा द्वितीय, कविता चन्द्र तृतीय और 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में पवन पाल प्रथम, सौरभ धानिक द्वितीय, आशीष तृतीय और बालिका वर्ग में कंचना प्रथम, रश्मि द्वितीय, तनुजा तृतीय लम्बी कूद बालिका वर्ग में सुनीता प्रथम, ज्योति द्वितीय, मंजू तृतीय और बालिक वर्ग में धीरज प्रथम, रजत द्वितीय, पवन पाल तृतीय स्थान पर रहे. सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र वितरीत किए गए.
यह भी पढ़े : किसानों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में दिया धरना, चीनी मिल दोबारा शुरू करने की मांग
इस अवसर पर दीपक मेहता, डॉ.एमएस कुटियाल, डॉ. योगेश जोशी, जिला पंचायत सदस्य दिवाकर रावल, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा आदि मौजूद थे.