बेरीनाग: जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. संयुक्त मजिस्ट्रेट बेरीनाग सौरभ गहरवाल के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई. प्रशासन ने वन विभाग की भूमि पर बने तीन रिर्जाट और निर्माणधीन होटल को नोटिस जारी कर कब्जा हटाने के लिए कहा है.
प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के साथ ही वन पंचायत और बेनाप भूमि पर पेड़ों की कटाई व सड़कों के निर्माण को शीघ्र बंद करने के आदेश भी दिए है. प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान टीम ने वन भूमि का सीमांकन भी किया.
पढ़ें- छात्र संघ चुनावः पुलिस प्रशासन मुस्तैद, हुडदंग किया तो लिंगदोह की धाराओं में होगी कार्रवाई
संयुक्त मजिस्ट्रेट बेरीनाग सौरभ गहरवाल ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि जीबल में वन विभाग को हस्तांतरित की गई भूमि पर अवैध रूप से सड़क बना दी गई है. इतना ही नहीं वन भूमि में कुछ कच्चे भवन भी बना दिए गए. इसके अलावा इलाके में पेड़ों के अवैध कटान और अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद तहसील प्रशासन, वन विभाग और खनन विभाग ने संयुक्त रूप से मौका मुआयना किया और सरकारी भूमि को चिन्हित किया. कुछ लोगों को नोटिस दिया गया है कि वो एक हफ्ते के अंदर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा ले नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.