पिथौरागढ़: मूनाकोट ब्लॉक के बीडीओ के साथ हुई मारपीट के विरोध में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने जिले भर में कार्य बहिष्कार किया. कर्मचारियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि बीडीओ मूनाकोट को ब्लॉक प्रमुख पति द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें: बॉलीवुड सिंगर जुबिन ने आपदा राहत के लिए सीएम को सौंपा 15 लाख का चेक
बता दें कि बीडीओ मूनाकोट ने प्रमुख पति के साथ ही 4 अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जबकि जाजरदेवल थाने में ही ग्राम प्रधान विजय कुमार ने भी बीडीओ के खिलाफ जातिसूचक गाली देने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच तेज कर दी है.