पिथौरागढ़: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in Uttarakhand) के झटके महसूस किए गये हैं. पिथौरागढ़ जनपद में बुधवार रात 12:39 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी गहराई 10 किमी थी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है. जिला मुख्यालय सहित मुनस्यारी और धारचूला में भी भूकंप महसूस किया गया. भूकंप से क्षति की कोई भी सूचना नहीं मिली है.
भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. डीडीहाट के अस्कोट क्षेत्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. पिथौरागढ़ जिले के साथ ही नेपाल में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं. किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि देर रात 12 बजकर 39 मिनट पर भूकंप आया है. जिले में फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं.
बता दें, चीन और नेपाल बॉर्डर पर स्थित पिथौरागढ़ जिला भूकम्प की दृष्टि से जोन फाइव में आता है. इसी साल अब तक 3 बार पिथौरागढ़ जिले में भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 5 दिसंबर को भी उत्तरकाशी और टिहरी जिले में देर रात भूकंप का झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमान पर 3.8 रही थी. भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड राज्य बेहद संवेदनशील है.
पढ़ें- PM मोदी आज देवभूमि को देंगे एम्स की सौगात, 17,500 करोड़ की 23 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
तो वहीं, 24 सितंबर को भी पिथौरागढ़ में भूकंप का झटका महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता भी 3.8 मापी गई थी. यह भूकंप पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी, डीडीहाट, मदकोट, बंगापानी, नाचनी, कनालीछीना सहित विभिन्न हिस्सों में महसूस किया गया था.